Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Feb-2022

धान खरीदी के नाम पर एक बड़ा घोटाला सामने आया है जिसका जीता जागता सबूत मध्यप्रदेश के कटनी में देखने मिला। जहां फर्जी किसानों के नाम पर खरीदी केंद्रों में बड़े स्तर की धान खरीदी दिखाते हुए फर्जी भुक्तान कर दिया गया। लेकिन जब संयुक्त जांच टीम मौके पर पहुंची तो नजारा देख अभी अधिकारियो की आंखे फटी की फटी रह गई। दरअसल कटनी में मिलर्स, खरीदी केंद्रो समेत फर्जी किसानों की अनोखी गठजोड़ देखने मिली। जिन्होंने कागजों में धान खरीदी कर 3 फरवरी को 7 राइस मिलर्स को परिवहन करना दर्शा दिया वही इन मिलारो ने स्टोर होना भी स्वीकार कर लिया। मामले में ट्विस्ट तो तक आया जब भोपाल स्तर पर गठित संयुक्त जांच टीम इनके ठिकानों में एका-एक दबिश देना शुरू कर दी। आपको बता दे इस टीम में जबलपुर, रीवा समेत कटनी के कई विभाग के अधिकारियो शामिल रहे। जो जिले की 7 राइस मीलों समेत उन तमाम वेयर हाउसो में दबिश दे रहे जो संदिग्ध 17खरीदी केंद्रों से जुड़ी है। वही विभाग से जारी आरओ(डिलीवरी ऑर्डर) के आधार पर सुमन सत्य नारायण इंडस्ट्रीज, प्रगति, वरुण, रोहरा इंडस्ट्रीज, गुरुनानक समेत सातों राइस मीलों में डिलेवरी होना भी स्वीकार कर लिया गया हालांकि ये धान न तो राइस मीलो में मिली न ही वेयर हाउसों में...। वही मिलार्स और वेयर हाउस संचालकों को जैसे ही संयुक्त जांच टीम की जानकारी लगी तो कइयों ने अपने मीलो में ताला लगाकर रफफु-चक्कर हो गए। फिलहाल देखना ये है इस जांच में अभी और क्या खुलासे होते है वही भ्रष्टाचार में लिप्त लोगो पर क्या कार्यवाही की जाती है।