Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
31-Jan-2022

एक हजार लोगों के साथ रैली कर सकेंगे पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर चुनावी रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध को लेकर चुनाव आयोग की सोमवार को बैठक हुई। चीफ इलेक्शन कमीशन सुशील चंद्रा ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात के बाद रैलियों पर बैन के संबंध में फैसला लिया। ECI के फैसले के बाद अब 1000 लोग रैलियों में शामिल हो सकेंगे। वहीं इनडोर सभाओं में 500 लोगों के बैठने की अनुमति होगी। व्हाई आई किल्ड गांधी की रिलीज पर रोक की मांग सुप्रीम कोर्ट से खारिज प्रीम कोर्ट ने फिल्म व्हाई आई किल्ड गांधी की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जेके माहेश्वरी की बेंच ने ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म पर फिल्म 'व्हाई आई किल्ड गांधी' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की। दिल्ली एयरपोर्ट पर वन-हैंड बैग नियम लागू दिल्ली एयरपोर्ट पर वन हैंड बैग नियम लागू हो गया है। एयरपोर्ट ऑफिशियल्स के मुताबिक CISF और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन की ओर से हर यात्री को 'केबिन लगेज' के रूप में केवल एक हैंड बैग ले जाने की अनुमति है। संयुक्त किसान मोर्चा मना रहा विश्वासघात दिवस संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) 31 जनवरी को केंद्र सरकार पर किसानों को लेकर हुए समझौते का मान न रखने का आरोप लगा कर सोमवार को देश भर में विश्वासघात दिवस मना रहा है। जिला व तहसील स्तर पर किसान विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन दे रहे हैं। राष्ट्रपति ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बजट सेशन के दौरान सोमवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। 52 मिनट के इस भाषण में राष्ट्रपति ने सरकारी योजनाओं की तारीफ की। तीन तलाक और किसानों का जिक्र किया। कोविंद ने जब-जब सरकारी योजनाओं की बात की, तब तक सदन तालियों से गूंज उठा। इकोनॉमिक सर्वे के बाद बाजार में भारी तेजी हफ्ते के पहले दिन और महीने के आखिरी दिन शेयर बाजार में अच्छी तेजी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 814 पॉइंट्स बढ़कर 58,014 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 231 अंक बढ़कर 17,339 पर बंद हुआ। IT कंपनियों के शेयर्स में ज्यादा तेजी रही।