1 बड़ी घटना होने का इंतजार कर रहा नपा प्रशासन , जर्जर हालत में बसस्टैंड प्रतिक्षालय, सीलिंग टूटकर गिर रही नीचे 2 यमदूत बनकर सड़को पर दौड़ रही मौत, बिना फिटनेस से जिले की सड़को पर चल रही बस 3 बालाघाट में कोरोना मरीजो की संख्या पहुंची 300 के करीब , गुरुवार को मिले 99 कोरोना संक्रमित 1 बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया गया यात्री प्रतीक्षालय पूरी तरह से जर्जर हो गया है। प्रतीक्षालय की सिलिंग में नमी आने के बाद नीचे गिर रही है, जिससे यात्रियों की जान जोखिम में पडने लगी है। वर्तमान प्रतिक्षालय पूर्व में मप्र राज्य परिवहन का कार्यालय था तथा मप्र राज्य परिवहन निगम होने के बाद से ही यात्री इसे प्रतिक्षालय के रूप में इस्तेमाल कर रहे है, लेकिन 35 साल पहले ही बना यह प्रतिक्षालय उचित रखरखाव के आभाव में जर्जर हो गया है। गर पालिका द्वारा भी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आए दिन यहां पर गंदगी का अंबार लगा रहता है। आवारा पशु यहां अपना डेरा जमाए बैठे है। रात के अंधेरे में असामाजिक तत्व भी प्रतीक्षालय को क्षति पहुंचा रहे हैं। इस संबंध में शहर के लोगों ने कई बार शासन व प्रशासन से गुहार लगाई है, लेकिन प्रतीक्षालय को दुरुस्त नहीं कराया गया है। ऐसी स्थिति में बारिश होने पर लोगों को हमेशा भय बना रहता है कि उनके साथ कोई घटना न हो जाए। 2 क्षेत्र की सड़कों पर दौडने वाली बसें,जीप और अन्य यात्री वाहनों पर प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं हैं। कोई कार्रवाई नहीं होने से कंडम वाहन तक सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इतना ही नहीं इन यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाकर सफर कराया जा रहा है। वाहनों की गति पर कोई कंट्रोल नहीं होने से आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इसके बाद भी इन यात्री वाहन संचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसका नतीजा यह है कि यात्रियों को जान जोखिम में डालकर सफर करना मजबूरी बन गया है। 3 बालाघाट नगर मुख्यालय मे प्रतिदिन कोरोना पाजीटिव मरीजो के मिलने से जहां एक ओर आकंडो मे वृद्धि होते हुए दिखाई दे रहे है ठिक उसी तरह नगर के लोगो के कुछ लोगो मे एक भय भी है । फिर भी नगर की सड़को पर अधिकांश लोग कोरोना के बिना डर और भय से खुलेआम बिना मास्क के घूमते हुए नजर आ रहे है। इसी जिसका खामियाजा 27 जनवरी को 99 मरीजों के सैंपल कोरोना पाजेटिव आये हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 296 गई है। 4 दुकान के सामने से चोरी गई एक्टिवा गाड़ी के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए चोर को पकड़ उसके पास से वाहन जप्त किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी कमल सिंह गेहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर मुखबिर से मिली सूचना से 28 जनवरी को संदेही सुजल गिरी को पकड़ पूछताछ की गई। जिससे पूछताछ में एक्टिवा गाड़ी चोरी करना कबूल किया। जो आरोपी के पास से जप्त की गई और उसके खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत मामला कायम कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। 5 आंगनबाड़ी केन्द्र गोद लेने के संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व तात्कालीन पार्षदगणों को अवगत नहीं कराये पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नपा परिषद बालाघाट के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व पार्षद राम भाऊ पंचेश्वर ने कलेक्टर से शिकायत की है। नेता प्रतिपक्ष राम भाऊ ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 28जनवरी को प्रदेश सहित बालाघाट जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र को गोद लिए जाने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन विभागीय तौर पर आयोजित किया गया था। जिसमें नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डो में संचालित करीब 81आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लिए जाने के बारे में स्थानीय पार्षदो को जानकारी से अवगत नहीं कराया गया। जिससे पार्षद में आक्रोश व्याप्त है।