भोपाल एक्सप्रेस 1.शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचे । जो उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कार्यक्रम में हिस्सा लिया इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन प्रदेश के 3:30 लाख हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र दिए और उनके हाथों में 875 करोड़ की राशि हस्तांतरित की । 2.मध्यप्रदेश में अब कोरोनावायरस कमजोर पड़ता नजर आ रहा है । पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मरीजों में स्थिरता बनी हुई है । ये बयान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह से सतर्क है । और आम जनता को भी जागरूक रहने की जरूरत है । 3.मध्यप्रदेश में इन दिनों कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों में मौसम का मिजाज इसी तरह बने रहने की संभावना जताई है मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश में सबसे कम तापमान रायसेन में 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया । 4.पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी के द्वारा दिए गए बयान पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि जैसे जैसे यूपी का चुनाव पास आ रहा है टुकड़े टुकड़े गैंग के समर्थक बेनकाब होते जा रहे हैं,, डॉ मिश्रा ने कहा हामिद अंसारी जी को इस देश ने दो-दो बार उपराष्ट्रपति बनाया है । ऑनलाइन वैश्विक मंच पर अऊपने राष्ट्र विरोधी बात की है,आपने आपकी संकीर्ण मानसिकता का ही परिचय दिया है,, चाहे कमलनाथ हो,दिग्विजय सिंह हो चाहे सलमान खुर्शीद हो राष्ट्र को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते,, 5.गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा दिए गए बयान पर उन्हें टुकड़े टुकड़े गैंग का सदस्य बताया है उनके इस बयान पर पूर्व मंत्री PC sharma ने पलटवार किया है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि गृह मंत्री के पास बयान देने के अलावा कुछ और नहीं बचा है और जिस भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नहीं बख्शा , तो फिर हामिद अंसारी कहां लगते हैं । 6.बिहार और यूपी में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज से एनएसयूआई में भारी नाराजगी है । पीड़ित छात्रों और शिक्षकों पर दर्ज किए गए केस को वापस लेने की मांग को लेकर शुक्रवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला भी फूंका । 7.रिलायंस फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यो को सायबर क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। अब तक आरोपियो ने करीब 280 लोगो के साथ लोन दिलाने के नाम पर लगभग 25 लाख रुपये की ठगी की।