1 बालाघाट में पत्रकारों से चर्चा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, बालाघाट से सिवनी राष्ट्रीय मार्ग घोषित कर अच्छा रोड बनाएंगे 2 भोपाल में कमलनाथ ने ली वारासिवनी के कांग्रेस नेताओं की बैठक 3 .... 49 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज, कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या 252 हुई 1 केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने परिवार के साथ कान्हा भ्रमण पर बालाघाट मार्ग से होते हुए जाते समय गुरूवार की शाम कुछ देर के लिए बालाघाट सर्किट हाऊस में रूके। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री गडकरी ने कहा कि बालाघाट-सिवनी सांसद ढालसिंह बिसेन ने मांग की थी कि बालाघाट से सिवनी को राष्ट्रीय मार्ग बनाया जाये। जिससे बालाघाट से सिवनी को राष्ट्रीय महामार्ग घोषित कर अच्छी रोड का निर्माण शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। इसके अलावा तुमसर से बालाघाट व भंडारा से तुमसर, तुमसर से वारासिवनी-बालाघाट मार्ग को भी जल्द नेशनल हाईवे बनाया जाएगा। इस अवसर पर सांसद ढालसिंह बिसेन, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। 2 केन्द्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का अल्प समय के लिए नगरागन हुआ । इस दौरान भाजपाईयों ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी का स्थानीय जय स्तम्भ चौक मे अतिषबाजी के साथ स्वागत किया । इस दौरान पूर्व विधायक डॉ योगेन्द्र निर्मल एवं षैलेन्द्र सेठी ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री गडकरी सिवनी खवासा कटंगी से होते हुए निर्माणाधीन मार्ग से वारासिवनी पहुचे है जहां से वह कान्हा नेषनल पार्क जा रहे है कान्हा मे रात्री विश्राम के पष्चात अगले दिवस राष्ट्रीय राज मार्ग की जो जिले को सौगात दी है उस संम्बंध मे उच्चाधिकारियों से चर्चा करेगे । सेठी ने बताया कि भण्डारा, तुमसर, मोवाड, वारासिवनी, बालाघाट, लामता, नैनपुर, षहडोल, अमरकंटक राष्ट्रीय राज मार्ग प्रस्ताव के तहत स्वीकृत किया गया है । वही गोंदिया रजेगांव, बालाघाट सिवनी होते हुए भोपाल राज मार्ग से मिलाना है । इन्ही विषयों को लेकर गडकरी उच्चाधिकारियों से चर्चा करेगे । 3 24 जनवरी को भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री एंव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने वारासिवनी के लगभग कांग्रेस के दो दर्जन चुंनिदा नेताओं के साथ बैठक की, बैठक में स्पष्ट संकेत दिए गए कि अब वारासिवनी के मौजूदा विधायक प्रदीप जायसवाल गुड्डा भैया की घर वापसी संभव नही है। साथ ही नेताओं को अगले विधानसभा चुनाव की कमर कसकर तैयारी करने की नसीहत दी गई है। इससे पहले भी अलग अलग राजनीतिक कार्यक्रमों में प्रदीप जायसवाल को लेकर स्थानीय नेता बयान देते रहे। लेकिन कुछ दिन पूर्व हुए एक बड़ी सभा में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे ने स्पष्ट रूप से कहा था कि प्रदीप जायसवाल को अब कांग्रेस से कोई उम्मीद नही रखनी चाहिए और न उनकी कोई कांग्रेस मे वापसी होगी और न ही कांग्रेस से टिकट दिया जाएगा। बैठक में कमलनाथ ने हिना की बात पर मोहर लगाते हुए गुड्डा के लिए कांग्रेस के दरवाजे बंद कर दिए है। इस बैठक के बाद भोपाल से लौटे कांग्रेस के नेता गदगद बताए जाते है। 4 प्रदेश के साथ-साथ बालाघाट जिले में कोरोना का लगातार विस्फोट हो रहा है साथ ही प्रतिदिन कोरोना के अधिक संख्या में आंकड़े मिल रहे हे जिसे देखकर अब लोगो में भय उत्पन्न होने लगा है इसी क्रम में 26 जनवरी की रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 88 मरीजों के सैंपल कोरोना पाजेटिव आये हैं। पूर्व में कोरोना पाजेटिव आए 49 मरीजों के ठीक हो जाने पर 26 जनवरी को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार जिले में कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 252 हो गई है। इन सभी मरीजों का होम आईसोलेशन में उपचार किया जा रहा है। 5 जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत कोस्ते मे षासकिय भूमि पर बने अवैध कॉम्प्लेक्स पर राजस्व एवं पुलिस अमले द्वारा तोडने की कार्यवाही की गई । इस दौरान जहां एसडीएम संदीप सिंह अपने राजस्व अमले के साथ पुलिस थाना प्रभारी कैलाष सोलंकी अपने पुलिस अमले के साथ मौजूद रहा । हालाकि कॉम्प्लेक्स के मालिकों द्वारा ग्रामीणों के साथ प्रषासन पर दबाव बनाने का हर सम्भव प्रयास किया किन्तु एसडीएम संदीप सिंह ने कार्यवाही को नियम संगत बताते हुए आखिरकार अपने मंसूबों मे सफलता पा ही ली । बताया जाता है कि ग्राम कोस्ते में केदार पिता गोरेलाल पंवार, सत्य प्रकाष पिता गिरवर पंवार, चरण पिता धरमदास गोवारी, अजय पिता ओंकार पंवार, खेमराज पिता रूपंचद पंवार सभी कोस्ते निवासी द्वारा षासकिय भूमि पर अतिक्रमण कर उस पर कॉम्प्लेक्स निर्माण करवा लिया था । 6 गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर अपना परिवार युवा संगठन चांगोटोला और श्रमजीवी पत्रकार संघ बालाघाट के संयुक्त तत्वावधान में विशाल तिरंगा बाइक रैली व विशाल भंडारे का हुआ आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी २६ जनवरी गणतंत्र दिवस पर अपना परिवार युवा संगठन चांगोटोला के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राज चौके के नेतृत्व में विशाल तिरंगा बाइक रैली निकाली गई एवं थाना कोतवाली चांगोटोला के सभी स्टाप को मास्क वितरण कर ३००० मास्क ग्रामीणों में वितरण भी किया गया। रैली सुबह ८ बजे ग्राम चांगोटोला से समूचे युवाओं के साथ निकाली गई ततपश्चात ग्राम घुनाड़ी,प्रतापपुर,चमरवाही,टाकाबर्रा, होते हुए लामता कॉलेज पहुँची ततपश्चात ग्राम चांगोटोला में समापन हुआ 7 गोंडवाना फुटबॉल क्लब नारंगी के तत्वाधान में 6 दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 7 वर्षो से लगातार किया जा रहा है इसी इसी तरह इस वर्ष भी 21 जनवरी से 26 जनवरी तक नारंगी फुटबॉल ग्राउंड में किया गया था । जिसमे क्षेत्र की 14 टीमो ने हिस्सा लिया और फायनल मुकाबले में न्यू सूर्या यूनाइटेड क्लब उकवा एवं गोंडवाना क्लब नारंगी ने प्रवेश किया जिनका फाईनल मुकाबला मुख्य अतिथि हीरासन उईके गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की उपस्थिति में प्रारम्भ किया गया । 8 महिला एवं बाल विकास परियोजना किरनापुर की आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यरत स्व-सहायता समूहों की महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान समूहों की महिलाओं ने बताया कि आंगनबाड़ी में कार्यरत रसोईयों को पिछले 6 महीने से भुगतान नहीं हुआ है। समूह की महिलाओं को पोषण आहार का 5माह की राशि नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि राशि का भुगतान नहीं मिलने से हमें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 9 राष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित करने वाले जिले के खिलाडियों तथा शितोरियों कराते स्कूल ऑफ इंडिया द्वारा ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वाले खिलाडयि़ों को एक कदम बेसहारा की ओर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बालाघाट जिले के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और जिला कराटे स्पोर्ट्स प्रशिक्षण एवं एजुकेशन संघ के संरक्षक एवं मध्य प्रदेश गिल्ली डंडा संघ अध्यक्ष अनिल धूवारे मौजूद रहे । 10 बस स्टैण्ड के पास ताजुउद्दीन बाबा औलिया के दरबार में ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी ताजुउद्दीन बाबा का जन्मदिवस धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बाबा के चाहने वालों ने पूजा अर्चना कर आतिशबाजी व नृत्य कर खुशियां मनाई। शाम के समय हलवा का महाप्रसाद वितरण किया गया।