Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Jan-2022

भिंड में हुई आनंद उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कलेक्टर सतीश कुमार एस ने कहा कि जीवन में मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद एवं मनोरंजन बेहद जरूरी है।भिंड शहर के एमजेएस कॉलेज में आनंद उत्सव मनाया गया जिसमें बच्चों एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, पहली बार आनंद उत्सव योजना में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया आनंद उत्सव योजना में स्थानीय खेलों को बढ़ावा दिया गया और लोकगीतों का भी कार्यक्रम हुआ बच्चों ने कबड्डी ऐसे कई खेल एवं गीत संगीत नृत्य अभिनय कर आनंद उत्सव योजना का लाभ लिया। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों एवं महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर सतीश कुमार,जिला पंचायत सीईओ जेके जैन, 17 वीं बटालियन के कमांडेड,एडीएम प्रवीण फुलपगारे एवं तहसीलदार व संजय सिंह खेल अधिकारी उपस्थित रहे।