गणतंत्र दिवस पर गिरा ड्रोन 1 जबलपुर के राइट टाउन स्टेडियम में हुए गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के दौरान एक हादसा हो गया। झांकी निकलने के दौरान कृषि विभाग द्वारा मंगाया गया ड्रोन डांस कर रहे लोगों पर आ गिरा। हादसे में 18 वर्षीय युवती सहित दो लोग घायल हो गए। ड्रोन के पंखों से दोनों के सिर में गहरी चोट आई है। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के चलते समारोह में अफरा-तफरी मच गई थी। लगभग आधे घंटे तक कार्यक्रम रोकना पड़ा। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। 2 आन-बान-शान के साथ 73वीं गणतंत्र दिवस पर तिरंगा लहराया। जबलपुर राइट टाउन स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में जहां पुलिस कर्मियों का मार्च पास्ट और परेड हुआ। वहीं विभिन्न विभागों की झांकी में बदलते भारत की तस्वीर भी दिखी। प्रभारी मंत्री गोपाल भागर्व ने कहा कि पीएम मोदी ने जनशक्ति को ही राष्ट्रशक्ति के रूप में देखा है। उन्होंने सदी का सबसे बड़ा मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास दिया। इस मंत्री को एमपी सरकार ने साकार किया है। 3 जबलपुर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । जहां जेल परिसर में जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर के द्वारा झंडा वंदन किया गया और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी दी गई। जेलर अखिलेश तोमर का कहना है कि आज उन कैदियों को भी हमेशा की तरह छोड़ा जाता है। जिनका आचरण अच्छा होता है और वह जेल में रहकर अच्छे कार्य करते हैं और समाज के बीच रहकर समाज के अन्य कार्यक्रमों के साथ मुख्यधारा से जुड़े वहीं विभिन्न धाराओं में सजा काट रहे 26 बंदियों को जेल से रिहा कर किया जाएगा। 4 गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसपी कार्यालय में आज पुलिस के मुखिया सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा झंडा फहरा कर सलामी दी गई। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि जिस प्रकार से पूरे देश में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है उसी प्रकार एसपी कार्यालय में भी झंडा फहरा कर तिरंगे को सलामी दी गई और सभी जिले के पुलिस कर्मियों को बधाई भी दी । 5 अवैध शराब बिक्री के बाद हुए लेनदेन के विवाद में देर रात एक युवक की मौत हो गई, घटना घमापुर थाना के कूचबंधिया मोहल्ले की बताई जा रही है, यहां पर की एक नाबालिक लड़के ने 17 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी, घटना का यह पूरा नजारा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, बताया जा रहा है कि आरोपी जहां हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया तो वही घायल काफी देर तक सड़क पर तड़पता रहा