Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
27-Jan-2022

UP में पत्रकार की हत्या, मचा हड़कंप उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक स्थानीय पत्रकार सुधीर सैनी की हत्या कर दी गई है । थाना कोतवाली देहात के चिलकाना रोड पर पत्रकार सुधीर सैनी अपनी मोटरसाईकिल से सहारनपुर आ रहा था. वहीं से एक कार में सवार तीन युवकों के साथ सुधीर की ओवेरटेक करने को लेकर कहासुनी हो गई. फिर कार सवार युवकों ने सुधीर के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में सुधीर को काफ़ी चोट लगी, जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गयी. एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि रोड रेज में पत्रकार सुधीर सैनी की हत्या में शामिल जहांगीर और फरमान को पुलिस ने तुरंत कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ फार्स्ट ट्रैक आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी रिहाई की मांग को लेकर गुस्से में नक्सली झारखंड के गिरिडीह में नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने नई दिल्ली-हावड़ा रेल खंड पर विस्फोट किया है. यह विस्फोट सरिया थाना इलाके के चिचाकी व चौधरीबांध रेलवे स्टेशन के बीच किया गया. अप और डाउन दोनों ट्रैक पर विस्फोट हुआ है. गौरतलब है कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के टॉप लीडर प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला की रिहाई की मांग को लेकर नक्सली गुस्से में हैं. ऐसे में नक्सलियों ने 21 से 26 जनवरी तक प्रतिरोध दिवस मनाया तो 27 जनवरी को उन्होंने बंद की घोषणा की है. छह पुलिस वाले सस्पेंड, शिक्षकों पर एफआईआर रेलवे परीक्षा को लेकर प्रयागराज में छात्रों को पीटने के मामले में छह पुलिस वाले सस्पेंड कर दिए गए हैं. हालांकि एसएसपी ने इस घटना को लेकर राजनीतिक साजिश की आशंका जताई है. उधर बिहार में परीक्षा को लेकर कल लगातार दूसरे दिन ट्रेन फूंकी गई. वहीं पुलिस ने छात्रों को उकसाने के आरोप में खान सर समेत पटना में कई कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं सरकारी कंपनी एअर इंडिया आज से प्राइवेट हो जाएगी। एयर इंडिया को खरीदने के बाद टाटा देश की दूसरी बड़ी एयरलाइन बन जाएगी। वहीं, एयर इंडिया के पास घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर कई महत्वपूर्ण उड़ानें हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि नए मैनेजमेंट के साथ डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ट्रैवल करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकती हैं। तनाव के बीच एक राहत भरी खबर यूक्रेन और रूस के बीच पूर्वी बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच एक राहत भरी खबर आई है। बुधवार को पेरिस में 8 घंटे तक चली मीटिंग में सभी पक्षों ने सीजफायर पर सहमति व्यक्त की है। फ्रांस और जर्मनी ने इस सीजफायर में अहम रोल निभाया है। शेयर बाजार में आज फिर भारी गिरावट शेयर बाजार में आज फिर भारी गिरावट है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1139 पॉइंट्स टूटकर 56,718 पर पहुंच गया है। निवेशकों को पहले मिनट में ही 4 लाख करोड़ रुपए का घाटा हो चुका है। देश में पहाड़ों पर बर्फबारी बढ़ने और मैदानी इलाकों में बारिश होने के चलते ठंड बढ़ चुकी है. बंगाल की खाड़ी से उठी समुद्री हवाओं के कारण झारखंड में ठिठुरन महसूस हो रही है. वहीं, अगले कुछ दिनों तक बिहार में बादल छाए रहने की उम्मीद है हालांकि बारिश का अनुमान नहीं लगाया जा रहा है.