Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Jan-2022

गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे से स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। मुख्य समारोह में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, एसपी विवेक अग्रवाल सहित सभी अधिकारी, कर्मचारी,समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और आम जनता कार्यक्रम में मौजूद थी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा आकर्षक झांकियां बनाई गई जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर झंडा वन्दन के बाद परेड और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के द्वारा 26 जनवरी के अवसर पर झंडा वंदन किया गया इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारी और कर्मचारी झंडा वंदन कार्यक्रम में मौजूद थे। डीआईजी कार्यालय में एसपी विवेक अग्रवाल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर पुलिस महकमे के सभी अधिकारी पुलिसकर्मी कार्यक्रम मौजूद थे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंबेडकर चौक में निवर्तमान पार्षद अनीता दिनेश मालवीय के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में मौजूद थे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला पंचायत में निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण,एडिशनल सीईओ एसके गुप्ता, सहित जिला पंचायत के सभी विभागीय अधिकारी और कर्मचारी झंडा वंदन कार्यक्रम में मौजूद थे। झंडा वंदन के पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया। कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के द्वारा 26 जनवरी के अवसर पर झंडा वंदन किया गया इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारी और कर्मचारी झंडा वंदन कार्यक्रम में मौजूद थे। डीआईजी कार्यालय में एसपी विवेक अग्रवाल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर पुलिस महकमे के सभी अधिकारी पुलिसकर्मी कार्यक्रम मौजूद थे। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया था। जिसमें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया इस अवसर पर देशभक्ति से प्रेरित कविताएं और गीतों का आयोजन किया गया।