Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Jan-2022

जबलपुर में वीडी शर्मा का कांग्रेस पर तंज 1 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस के घर-घर चलो अभियान पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अब केवल घर जाने का रास्ता ही बचा हुआ है क्योंकि वह घर तक ही सीमित रह गई है। विष्णुदत्त शर्मा सोमवार को बूथ विस्तारक योजना के तहत बरगी विधानसभा क्षेत्र के भेड़ाघाट में आए थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में यह बात कही। उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि भाजपा सरकार तो पंचायत चुनाव करवाना चाह रही थी लेकिन कांग्रेस ने अड़ंगा लगा दिया। 2 जिले में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह परंपरागत गरिमा के साथ मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस से पहले कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले के नागरिकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 3 बीते दिनों पुरानी रंजिश के चलते शहर के बेलबाग थाना अंतर्गत छोटी ओमती चौक पर स्कूटी सवार बदमाशों ने क्षेत्र के इमरान बाबर के घर में बम पटक कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी जिस पर पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए बेलबाग पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर रही थी इस दौरान आरोपियों पर 4-4 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।जिसके बाद आरोपी जीशान अली से 5 सुअर मार बम जप्त करते हुये धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये जीशान अली को उपरोक्त प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार करते हुये फरार कामरान की सरगर्मी से तलाश जारी है। 4 अपने ग्राम के सरपंच सचिव की शिकायत लेकर आज ग्राम कटरा बेलखेडा तहसील पाटन के ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जहां उन्होने बताया कि सरपंच सचिव गांव में भ्रष्टाचार कर रहे है और बना सड़क का निर्माण किए पैसे निकाल रहे है जिसकी शिकायत लेकर आज ग्रामीण कलेक्ट्रेट में शिकायत करने पहुंचे ।