Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-Jan-2022

गणतंत्र दिवस के लिए सरकार ने बनाए बीज वाले इनविटेशन कार्ड गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली के राजपथ पर निकलने वाली परेड देखने के लिए इस बार रक्षा मंत्रालय ने ऐसा निमंत्रण पत्र तैयार किया है जिसे दिखाकर पहले आप परेड देख सकेंगे और घर आकर उसे गमले लगा दें तो उसी से एलोवेरा, आंवला या अश्वगंधा का पौधा उग जाएगा। 5 चुनावी राज्यों में रैलियों-सभाओं पर बैन जारी देश में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय चुनाव आयोग की बैठक हुई। इसमें चुनावी रैलियों, जुलूस और रोड शो पर पाबंदियां ​​​​जारी रखने पर सहमति बनी है। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बैन हफ्ते भर बढ़ा दिया गया है। सिद्धू के सलाहकार के बिगड़े बोल पंजाब में कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार पूर्व DGP मुहम्मद मुस्तफा का विवादित वीडियो सामने आया है। जिसमें वह कह रहे हैं कि अगर हिंदुओं को उनके जलसे के बराबर इजाजत दी तो ऐसे हालात पैदा कर दूंगा कि संभालना मुश्किल हो जाएगा। मुस्तफा पंजाब सरकार में मंत्री और मालेरकोटला से कांग्रेस कैंडिडेट रजिया सुल्ताना के पति हैं। कश्मीर के शोपियां जिले में एनकाउंटर कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने शनिवार को एक आतंकी को मार गिराया। यह एनकाउंटर किलबल एरिया में हुआ। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, यहां ऑपरेशन अब भी चल रहा है। मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। जेन बौद्ध विचारक और गुरु तिक न्यात हन्ह का 95 साल की उम्र में निधन प्रबुद्ध जेन बौद्ध महंत, विचारक, कवि और एक्टिविस्ट तिक न्यात हन्ह का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने वियतनाम के उसी तु हियु मंदिर में प्राण त्यागे, जहां से उनकी आध्यात्मिक यात्रा शुरू हुई थी। उनके अनुनायियों ने उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके उनके निधन की जानकारी दी। देश के पूर्व फुटबॉलर सुभाष भौमिक का निधन एशियाई खेलों के पदक विजेता एवं पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी सुभाष भौमिक का शनिवार की सुबह निधन हो गया है। सुबह 3:30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। 72 साल के सुभाष लंबे समय से किडनी व डायबिटीज की बीमारी से जूझ रहे थें। जम्मू-कश्मीर में 'जिला गुड गर्वनेंस इंडेक्स' जारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जम्मू-कश्मीर का जिला गुड गवर्नेंस इंडेक्स जारी किया। इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं। इस साल जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक आए। यहां के लोगों को सरकारी योजना का सीधा लाभ मिल रहा है।