Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-Jan-2022

ओमिक्रॉन से उत्पन्न हुआ एक और नया वैरिएंट,स्वास्थ्य एजेंसी ने दिए जांच के आदेश ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने शुक्रवार को बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन से एक नया वैरिएंट उत्पन्न हो गया है जिसे जांच के तहत एक प्रकार के रूप में नामित किया गया है। वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल इसकी पहचान और खतरा के स्तर को जानने के लिए परीक्षण किया जा रहा है। मुंबई में भीषण आग मुंबई में एक 20 मंजिला इमारत में आग लग गई है। आग में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं 19 लोग झुलस गए हैं। जानकारी के अनुसार मुंबई के ताड़देव इलाके की 20 मंजिला इमारत कमला सोसायटी की 18वीं मंजिल पर यह आग लगी है। दमकल की 13 गाड़ियों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। पर्रिकर के बेटे ने की भाजपा से बगावत पणजी से टिकट न मिलने से नाराज चल रहे गोवा के पूर्व CM मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल ने BJP छोड़ दी है। शुक्रवार को उन्होंने साफ कर दिया कि वे पणजी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पणजी की जनता का उन्हें सपोर्ट है और वही उनके भाग्य का फैसला करे। 3 लाख 37 हजार 704 नए कोरोना संक्रमित देश में शुक्रवार को 3 लाख 37 हजार 704 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 2.42 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 482 लोगों की मौत हुई है। 20,539 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के बीच 20,539 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है। एक साल पहले इसी अवधि के 14,894 करोड़ रुपए की तुलना में यह 37.9% ज्यादा है। केएल राहुल IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए शामिल दो नई टीम अहमदाबाद और लखनऊ ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने 3-3 खिलाड़ियों के नाम का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। केएल राहुल को लखनऊ ने 17 करोड़ में अपनी टीम के साथ जोड़ा है। इसके साथ ही वह IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं।