Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
15-Jan-2022

CM के खिचड़ी खाने को लेकर विवाद, मुकदमा दर्ज करने की मांग कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हुए मुकदमे के बाद स्वामी प्रसाद मौर्या का बयान आया है. दरअसल, लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय में नेताओं कार्यकर्ताओं की भीड़ पहुंची थी. इसके बाद कार्यालय में उमड़ी भीड़ पर कोरोना के नियमों के उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया है. अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री ने हजारों लोगों के बीच खिचड़ी खाई, इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए. सैनिकों और उनके परिजनों को बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना, उसके सैनिकों और उनके परिजनों को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर किये अपने ट्वीट में कहा है कि मैं सेना दिवस के अवसर पर विशेष रूप से हमारे सभी साहसी सैनिकों, सम्मानित पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को सेना दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं. भारतीय सेना दुनिया में अपनी बहादुरी और पेशेवर अंदाज के लिए जानी जाती है. एक फरवरी को प्रस्तुत किया जाएगा बजट बढ़ते संक्रमण की चिंता के बीच लोकसभा सचिवालय की ओर से शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में बजट सत्र की घोषणा कर दी गई है। लोकसभा का आठवां सत्र 31 जनवरी 2022 से शुरू होगा। बजट एक फरवरी को प्रस्तुत किया जाएगा। मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ वाराणसी में गंगा स्नान के लिए जुटी। पुरी के जगन्नाथ मंदिर में प्रभु की खास पूजा अर्चना की गई। वहीं गोरखनाथ मंदिर में यूपी के सीएम योगी ने खिचड़ी अर्पित की। अलीगढ़ के जिला मजिस्ट्रेट को पत्र वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखा है। जिसमे उन्होंने 22 और 23 जनवरी को प्रस्तावित धर्म संसद में हस्तक्षेप कर भड़काऊ भाषण रोकने की अपील की है। संयंत्र को लेकर भड़क उठे ग्रामीण ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के ढिंकिया गांव में प्रस्तावित जिंदल स्टील वर्क्स (JSW) के संयंत्र को लेकर शुक्रवार को ग्रामीण भड़क उठे। पुलिस ने ग्रामीणों पर जमकर लाठियां भांजी, जिसमें कई घायल हो गए। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। सूत्रों के अनुसार संयंत्र की स्थापना के लिए ढिंकिया गांव में पान के बागान नष्ट किए जाने हैं, इसलिए ग्रामीण भड़क उठे पाक ने जारी की पहली सुरक्षा नीति पाकिस्तान ने शुक्रवार को अपनी पहली सुरक्षा नीति जारी की। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी NSA मोइद यूसुफ ने कहा कि नीति का फोकस आर्थिक सुरक्षा के जरिए लोगों की रक्षा है, लेकिन इसके तुरंत बाद ही यूसुफ ने कहा कि भारत का हिंदुत्व पाकिस्तान के लिए खतरा है। 2 लाख 67 हजार 331 नए कोरोना संक्रमित देश शुक्रवार को 2 लाख 67 हजार 331 नए कोरोना संक्रमित मिले। 1 लाख 22 हजार 311 लोग ठीक हुए जबकि 398 लोगों की मौत हुई। हिरासत में विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया में दूसरी बार हिरासत में लिया गया है। अब रविवार को ऑस्ट्रेलिया की एक कोर्ट में उनकी सुनवाई होगी। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने उन्हें सार्वजनिक खतरा बताया है। अब कोर्ट तय करेगा कि जोकोविच ऑस्ट्रेलिया में बिना वैक्सीनेशन के रह सकते हैं या नहीं।