Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
11-Jan-2022

कोरोना बेकाबू, PM ने बुलाई CM की आपात बैठक देश कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर पीएम मोदी आज शाम चार बजे कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में कोरोना महामारी से उत्पन्न मौजूदा संकट पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। पांच राज्यों में कोरोना बेकाबू देश के पांच राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 33,470 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में 19,286 केस, दिल्ली में 19,166, तमिलनाडु में 13,990 और कर्नाटक में 11,698 मरीज मिले हैं। 14 जनवरी को श्रद्धालुओं के स्नान पर प्रतिबंध हरिद्वार जिला प्रशासन ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के स्नान करने पर प्रतिबंध लगाया। हर की पौड़ी पर भी प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। 14 जनवरी को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। कई इलाकों में हुई बारिश के कारण ठिठुरन राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में हुई बारिश के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही भारी बर्फबारी ने भी पारा को न्यूनतम स्तर पर ला दिया है। आज शेयर बाजार में अच्छी खासी तेजी हफ्ते के दूसरे दिन आज शेयर बाजार में अच्छी खासी तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 154 पॉइंट्स बढ़कर 60,550 पर पहुंच गया है। इसी के साथ लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 275.48 लाख करोड़ रुपए हो गया है।