Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
07-Jan-2022

MP में पाकिस्तान का सिस्टम सक्रिय, रात 2:30 बजे शुरू हुई बारिश मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार रात ढाई बजे शुरू हुई बारिश सुबह तक जारी है। भोपाल के अलावा रायसेन, सीहोर, विदिशा और सागर में तेज बारिश होने की संभावना है। यहां पर ओले भी गिर सकते हैं। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले तीन दिन तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होगी। यह 12 जनवरी तक रहेगी। पाकिस्तान से आई नमी भरी हवाओं को दूसरा सिस्टम भी सक्रिय हो गया है। प्रदेश में 24 घंटे में 1320 केस प्रदेश में 24 घंटे में 1320 केस आए हैं। कोरोना को बढ़ते संक्रमण की वजह से पाबंदियां बढ़ाई जा रही है। अब बिना मास्क पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा। स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा था। पुलिस ने गुरुवार को इलाके शगुन आर्केड बिल्डिंग में चल रहे स्पा सेंटर पर छापा मारा। यहां से 10 युवतियों और 8 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 7 युवतियां विदेशी हैं। 10 जनवरी से कोर्ट में वर्चुअली सुनवाई कोरोना के बीच भी कोर्ट की गतिविधियों को जारी रखने के लिए वर्चुअली सुनवाई का दौर एक बार फिर लौट आया। गुरुवार को मप्र स्टेट बार काउंसिल के पत्र को गंभीरता से लेते हुए चीफ जस्टिस ने वर्चुअल बैठक बुलाई और 10 जनवरी से फिजिकल के साथ ही कोर्ट में वर्चुअली सुनवाई का आदेश जारी कर दिया। विभाग ने अपने ही फैसले को किया निरस्त राज्य सरकार ने पंचायत के संचालन की जिम्मेदारी प्रधान प्रशासकीय समिति से वापस ले ली है। दो दिन पहले ही समितियों को यह अधिकार दिए गए थे। इसमें सरपंचों को वित्तीय अधिकार भी दिए गए थे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने अपने फैसले को निरस्त कर दिया है।