CM को कोरोना, मचा हड़कंप दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के कोरोना पॉजिटिव आने से पंजाब-चंडीगढ़ में हड़कंप मच गया है। केजरीवाल ने सोमवार को देहरादून में सभा की थी, तो वहीं कुछ दिन पहले चंडीगढ़ और पटियाला में भी रैली की थी। इसके अगले दिन नए साल पर केजरीवाल अमृतसर में धार्मिक स्थानों पर माथा टेकने गए थे। इनमें से किसी जगह केजरीवाल मास्क लगाए नहीं दिखे थे। आयकर विभाग का छापा उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक और करीबी पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। ACE ग्रुप के चेयरमैन अजय चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी जारी रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, ACE ग्रुप के दिल्ली, नोएडा और आगरा समेत 40 जगहों पर छापेमारी चल रही है। घने कोहरे में पुलिस जिप्सी पर ट्रक पलटा पटना में घने कोहरे के चलते मंगलवार सुबह करीब 5 बजे भीषण सड़क हादसे में 3 पुलिसकर्मी जिंदा जल गए। 2 पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है। बताया जाता है कि गिट्टी लोड कर तेज स्पीड में आ रहा एक हाईवा जिप्सी पर पलट गया। पलटते ही पुलिस वाहन में आग लग गई और तेज विस्फोट हुआ। हवा की गुणवत्ता बहुत खराब दिल्ली में हवा की गुणवत्ता मंगलवार को भी बहुत खराब है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान व अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की एयर क्वालिटी 369 दर्ज हुई, जो कि बहुत खराब कैटेगरी में है। 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज त्रिपुरा के दौरे पर है । प्रधानमंत्री इंफाल में 4800 करोड़ रुपए से अधिक की 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे है । वे अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन भी करेंगे। कांग्रेस ने फिर मोदी सरकार पर बोला हमला भारतीय सीमा के अंदर चीन के अपना झंडा फहराने और कब्जा करने के वीडियो पर कांग्रेस ने फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार देश की राष्ट्रीय सुरक्षा, अखंडता और संप्रभुता से खिलवाड़ कर रही है। नरेंद्र मोदी देश के कमजोर प्रधानमंत्री हैं और चीन के रवैये के खिलाफ उन्होंने चुप्पी क्यों साध रही है। नए साल के दूसरे दिन भी तेजी घरेलू शेयर बाजार में नए साल के दूसरे दिन भी तेजी बनी हुई है. घरेलू स्टॉक मार्केट को बाहरी बाजारों से सपोर्ट मिल रहा है. इसके चलते मंगलवार को घरेलू बाजार शुरुआती कारोबार में 0.50 फीसदी तक की तेजी में रहे 24 घंटे में कोरोना के 37,379 नए मामले स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आए हैं और 124 लोगों की मौत हो गई। इस बीच सक्रिय मरीजों की संख्या ने चिंता बढ़ा दी है। देश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,71,830 हो गई है जो कि चिंताजनक है।