Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
17-Dec-2021

कर्नाटक विधानकांग्रेस के विधायक और कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार ने महिलाओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। गुरुवार को विधानसभा में कुमार ने कहा कि एक कहावत है कि जब रेप होना ही है तो लेट जाओ और इसके मजे लो। कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी इस बयान पर कोई एक्शन लेने की बजाय हंस पड़े। राष्ट्रपति बाइडेन की चेतावनी अमेरिका में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोगों को चेताया है। बाइडेन ने कहा कि वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों को इस सर्दी में गंभीर बीमारी और मौत का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने अमेरिका में ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने की आशंका भी जाहिर की। टेनी मामले में विपक्ष का हंगामा संसद के दोनों सदनों में गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के मामले में विपक्ष का हंगामा जारी रहा। कई बार की बाधा के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। तापमान में कमी कोहरा बढ़ा दिल्ली और पंजाब के कई इलाकों में तापमान में कमी आई है और कोहरा बढ़ा है। इन इलाकों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आने वाले दिनों में कोहरे की बढ़ने की आशंका है। शेयर बाजार में आज भारी गिरावट हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में शेयर बाजार में आज भारी गिरावट दिख रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 239 पॉइंट्स टूटकर 57,661 पर पहुंच गया है। टाइटन का शेयर 4% के करीब टूटा है जबकि कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 2% टूटा है।