Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
16-Dec-2021

अब इतनी उम्र में होगी लड़कियों की शादी, सर्कार ने लिया फैसला केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को दो बड़े सुधारों से जुड़े विधेयकों को मंजूरी दे दी। पहला बड़ा सुधार लड़कियों के विवाह की उम्र से जुड़ा है। कैबिनेट ने लड़कों और लड़कियों के लिए विवाह की न्यूनतम उम्र एक समान, यानी 21 वर्ष करने के विधेयक को मंजूरी दे दी है। यह कानून लागू हुआ तो सभी धर्मों और वर्गों में लड़कियों के विवाह की न्यूनतम उम्र बदल जाएगी। वहीं, चुनाव सुधारों से जुड़े विधेयक को भी मंजूरी दे दी गई है। गाड़ियों की आवाजाही शुरू करीब एक साल बाद किसानों का आंदोलन खत्म होने के बाद पुलिस ने सभी बैरिकेड्स हटा दिए हैं। गाजीपुर बॉर्डर से आज से गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई है। वहीं, सिंघु बॉर्डर पर छोटे वाहनों के लिए दोनों कैरिज-वे की तीन लेन खोल दी गई हैं। पांच लेन की मरम्मत का काम अभी जारी है। ऐसे में बड़े वाहनों की आवाजाही पर फिलहाल रोक है। CDS नहीं COSC चेयरमैन बने जनरल नरवणे आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (COSC) के चेयरमैन का पद संभाल लिया है। उन्हें देश का नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन इस बीच बुधवार को उन्हें COSC का पद सौंप दिया गया। मोदी ने वीरों को किया नमन विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरों को नमन किया। उन्होंने कहा कि मैं मुक्तिजोद्धों, वीरांगनाओं और भारतीय सशस्त्र बलों के वीरों द्वारा महान वीरता और बलिदान को याद करता हूं। हमने साथ मिलकर दमनकारी ताकतों से लड़ाई लड़ीं और उन्हें हराया। बांग्लादेश में राष्ट्रपति कोविंद की उपस्थिति प्रत्येक भारतीय के लिए विशेष महत्व रखती है।  चार धाम रोड प्रोजेक्ट को मंजूरी सुप्रीम कोर्ट ने चार धाम रोड प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट से गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, और बद्रीनाथ को सभी मौसम में कनेक्टिवटी प्रदान करने वाली सड़कों से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही ये प्रोजेक्ट चीन के साथ तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए भारत की सुरक्षा के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। कोरोना संक्रमण के 7,974 मामले ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से डराना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7,974 मामले सामने आए हैं और 343 लोगों की मौत हो गई है।