Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
14-Dec-2021

रात 1 बजकर 13 मिनट पर अचानक रेलवे स्टेशन पहुंचे PM मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस दौरे के दौरन रात में एक बजकर 13 मिनट पर बनारस रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री प्लेटफॉर्म संख्या आठ पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्टेशन की व्यवस्थाओं और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। करीब दस मिनट ठहरने के बाद रवाना हुए।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्लास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन आज बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) में भाजपा सरकार वाले राज्यों के CM के साथ बैठक कर रहे हैं। चार घंटे तक BLW के प्रशासनिक भवन के कीर्ति कक्ष में ये बैठक चलेगी। रात 3.20 बजे 7.6 तीव्रता का भूकंप इंडोनेशिया में रात 3.20 बजे 7.6 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र धरती से 75.9 किमी नीचे मापा गया। इसके साथ ही इंडोनेशिया ने फ्लोरेस समुद्र के पास तटों पर सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है। पुलिस की बस पर आतंकी हमला सोमवार शाम श्रीनगर के जेवन इलाके में पुलिस की बस पर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में दो पुलिसकर्मी मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि एक ने मंगलवार की सुबह दम तोड़ दिया। हमले में 11 जवान घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार सुबह मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है। एक दिन पहले ही श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिस की बस पर फायरिंग की थी, जिसमें 3 जवान शहीद हो गए, जबकि 11 घायल हैं। कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप बरकरार है. हालांकि अब मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5 हजार 784 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 252 लोगों की मौत हो गई. आज लगातार दूसरे दिन गिरावट शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 400 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 57,900 पर पहुंच गया है। बैंकिंग और टेक्नोलॉजी शेयर्स में गिरावट है। बजाज फाइनेंस आज भी 2% टूटा है। प्रियांक पंचाल का टीम इंडिया लिए चयन प्रियांक पंचाल का चयन साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रोहित शर्मा की जगह टेस्ट टीम में हुआ है। अंडर-19 खेलने के दौरान ही प्रियांक ने गुजरात की ओर से रणजी में डेब्यू कर लिया था।