Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
11-Dec-2021

बालाघाट. विभिन्न तरह के लंबित प्रकरणों के निराकरण व समझौता कराने की मंशा से ११ दिस बर को नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई। जिसमें बैंकों के ऋण संबंधी प्रकरण व बिजली विभाग, बीएसएनएल विभाग, नपा के संपत्ति कर, जल कर सहित दुर्घटना दावा, पारिवारिक विवाद, राजस्व संबंधी विवाद व पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद सहित अन्य मामलों में आपनी राजीनामा होने पर प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें पति-पत्नी के बीच चल रहे तलाक व भरण पोषण के मामलों में भी समझौता किया गया है। बालाघाट। राष्ट्रीय विचार मंच के तत्वाधान में विभिन्न सामाजिक व धार्मिक एवं साहित्यिक संस्थााओं के पदाधिकारियों द्वारा शनिवार को स्थानीय नूतन कला निकेतन में तमिलनाडु के कुन्नुर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के मु य सुरक्षा प्रमुख जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के ११ जवानों के निधन होने से उन्हें श्रद्धाजंलि देने सार्वजनिक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थितजनों ने सीडीएस जनरल विपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका एवं अन्य मृत जवानों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट कर मौन रख उनके आत्मा क शांति की कामना की। रानी अवंती बाई चौक में छोडी गई सडक पर धान से भरा ट््रक अनियंत्रित होकर पलटा. ट््रक चालक और कण्डकटर बचें बाल बाल. यदि दिन होता तों किसी बडें हादसें का था संदेह । किरनापुर- लांजी बालाघाट मुख्य मार्ग जहा नवीन सडक निमार्ण कार्य हो रहा है । किन्तु ठेकदार के द्वारा मुख्यालय किरनापुर के रानी अवंती बाई चौक के पास से सडक बनाना बंद कर दिया गया । रात्रि लगभग ८.३० बजें लांजी से आ रहें सरकारी धान से भरा ट््रक छोडी गई अधूरी सडक पास अनियंत्रित होकर पलट गया । वही धान के बोरे सडक किनारे दुकान के करीब तक बिखर गयें । ड््राइवर और कन्डेकटर बाल बाल बचे । यदि यही दुर्घटना दिन में हो जाती तों चौक होने के कारण आवाजाही बनी सडक में किसी बडें हादसें की वजह बन जाती प्रबुद्ध तथागत फाउन्डेशन बोरी लालबर्रा के द्वारा जिले के पहुंच विहिन आदिवासी बैगा बाहुल्य गांव में आईएएस मुकेश मेश्रामए उनकी धर्मपत्नि आईएएस अनीता सी मेश्राम के दिशा निर्देशन में लगातार शिविरो का आयोजन कर आदिवासी परिवारो का स्वास्थ परिक्षण कर उन्हे कंबल कपडा बर्तन आदि का वितरण किया जा रहा है और उनकी जरूरतो की पूर्ति की जा रही है। इसी कडी में प्रबुद्ध तथागत फाउन्डेशन की टीम 11 दिसंबर दिन शनिवार को किरनापुर विकासखंड के बक्कर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले नक्सल प्रभावित वनग्राम बोरबन और बोदालझोला से विस्थापित होकर शिकारीटोला के बघोली गांव बसे आदिवासीयों के बीच पहुंची और शिविर के माध्यम से उनका स्वास्थ परिक्षण कर उन्हे कंबल व बर्तन का वितरण किया। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार जिले में अवैध रूप से संचालित आटो रिक्शा के विरूद्ध थाना प्रभारियों द्वारा प्रतिदिन कार्यवाही की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज ११ दिसंबर को बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित कर आटो रिक्शा के व्यवस्थित संचालन पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, श्रीमती रेखा बिसेन, जिला परिवहन अधिकारी श्री अनिमेष गढ़पाल, किरनापुर एसडीएम सुश्री निकिता सिंह मंडलोई, तहसीलदार श्री रामबाबू देवांगन, पुलिस के अन्य अधिकारी एवं आटो रिक्शा चालक उपस्थित थे।