Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
11-Dec-2021

देश में बढ़ा ओमिक्रॉन का खतरा,धारा 144 लागू देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से पैर पसारने लगा है। देश में अभी तक ओमिक्रॉन के 32 मामले सामने आए हैं। मुंबई में ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार सतर्क हो गई है। सरकार ने दो दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दी है। वही बीते 24 घंटे में  7,992 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 393 लोगों की मौत हो गई। बेटियों ने माता-पिता की अस्थियां कीं इकट्ठा CDS जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटी कृतिका और तारिणी ने आज सुबह दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान घाट से अपने माता-पिता की अस्थियां इकट्ठा कीं। अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित की जाएंगी। बुधवार को कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया। इस हेलिकॉप्टर में उनके साथ पत्नी मधुलिका के अलावा सेना के 13 जवान और अधिकारी सवार थे। किसानों की घर वापसी शुरू आंदोलन खत्म करने के एलान के साथ किसानों ने घर वापसी के लिए 11 और 12 दिसंबर की तारीख तय की थी. आज से किसान घर बापसी कर रहे है।वही दिल्ली की सीमाओं से लौटने वाले किसानों का पंजाब सरकार स्वागत करेगी. आज पूरे देश में किसान विजय दिवस भी मनाएंगे। कैप्टन वरुण सिंह की हालत गंभीर हेलिकॉप्टर हादसे में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है जिनका इलाज बेंगलुरु के कमान अस्पताल में चल रहा है. वहीं, उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कैप्टन के घरवालों से फोन पर बातचीत की और उन्हें हर तरह की मदद का आश्वासन दिया. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) पर लगी रोक को 31 जनवरी तक बरकरार रखने का निर्णय लिया है.डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने गुरुवार की शाम में जारी एक आदेश में इसकी जानकारी दी. कोरोना के बीच बड़ा झटका देश में सीरिंज और सुई की सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान सिरिंज एंड मेडिकल डिवाइसेस लिमिटेड (HMD) को बंद करने का फैसला लिया गया है। जानकारी के अनुसार एयर क्वालिटी मैनेजमेंट की ओर से राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण को कम करने के लिए कंपनी के 228  फैक्टरियों को अस्थायी रूप से निलंबित करने के लिए कहा गया है।  स्टील के दाम गिरे, मिलेगी राहत एक महीने में स्टील के दाम करीब तीन हजार रुपए प्रति टन घट गए हैं। आगामी महीनों में दाम 3 हजार रुपए प्रति टन तक और घट सकते हैं।अक्टूबर में आई बड़ी गिरावट अक्टूबर में अंतरराष्ट्रीय बाजार में आयरन ओर 228 डॉलर प्रति टन था, जो अब 103 डॉलर प्रति टन रह गया है।स्टील के दाम में गिरावट आने से कंस्ट्रक्शन और ऑटो इंडस्ट्री को राहत मिलेगी ऑस्ट्रेलिया ने की जीत दर्ज एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में मिले 20 रन के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इंग्लैंड दूसरी पारी में 297 रन पर आउट हो गई।