Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Dec-2021

1 जबलपुर की गोहलपुर थाना पुलिस ने अवैध देसी पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है वहीं आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 17 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं मामले में गोहलपुर थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने बताया कि शांतिनगर निवासी आकर्ष पटेल को रविवार रात क्राइम ब्रांच की टीम ने काली मंदिर वाली गली में रोका था। आरोपी की स्कूटी की तलाशी लेने पर डिक्की में में रखा देशी माउजर और 17 कारतूस मिले। इतनी बड़ी मात्रा में कारतूस की जब्त से पुलिस भी हैरान है। 2 जबलपुर के संजीवनी नगर थाना अंतर्गत कछपुरा के पास सोमवार की सुबह तीन बदमाशों ने मजहर खान नामक एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक को मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जाता है की मजहर सुबह अपनी बहन को स्कूल छोड़ने गया था। स्कूल में बहन को छोड़ने के बाद जब मजहर कछपुरा पूल से निचे उतर रहा था तभी पीछे से मोटर साईकल में सवार तीन नकाबपोश युवक आये और मजहर पर चाकू से हमला कर भाग गए। पीड़ित के परिजनों का कहना है की पड़ोस के फैजान नामक युवक से कुछ दिन पहले फैजान का झगड़ा हुआ था घटना को अंजाम देने में फैजान का ही हाथ है। पुलिस ने पीड़ित के शिकायत पर आरोपी फैजान पर आपराधिक मामला पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है। 3 जबलपुर के ग्वारीघाट थाना पुलिस ने दो बदमाशों के कब्जे से गांजा और हथियार बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संतोष झारिया और खेमचंद अहिरवार पोलिपाथर के पास गांजा लेकर खड़े हैं और बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना के तत्काल बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम बनाकर दबिश दी गई जहाँ संतोष और खेमचंद एक थैला लेकर खड़े हुए थे, जब थैले की जांच की गई तो उसमें 1 किलो 400 ग्राम गांजा रखा हुआ था वहीं दोनों के पास से तलवार और बका भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक संतोष और खेमचंद ग्वारीघाट थाने के निगरानीशुदा बदमाश हैं जिनके खिलाफ पहले भी कई अपराध दर्ज किए जा चुके हैं। बहरहाल पुलिस ने गांजा और हथियार रखने के अपराध में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 4 जबलपुर के ग्वारीघाट थाना पुलिस ने दो बदमाशों के कब्जे से गांजा और हथियार बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संतोष झारिया और खेमचंद अहिरवार पोलिपाथर के पास गांजा लेकर खड़े हैं और बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना के तत्काल बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम बनाकर दबिश दी गई जहाँ संतोष और खेमचंद एक थैला लेकर खड़े हुए थे, जब थैले की जांच की गई तो उसमें 1 किलो 400 ग्राम गांजा रखा हुआ था वहीं दोनों के पास से तलवार और बका भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक संतोष और खेमचंद ग्वारीघाट थाने के निगरानीशुदा बदमाश हैं जिनके खिलाफ पहले भी कई अपराध दर्ज किए जा चुके हैं। बहरहाल पुलिस ने गांजा और हथियार रखने के अपराध में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 5 जबलपुर में बेतहाशा बिजली बिलों के खिलाफ युवक कांग्रेस ने मुहिम शुरू कर दी है।सोमवार को पूर्व विद्युत वितरण कंपनी के दफ्तर पर कार्यकर्ता पहुंचे।उन्होंने मुख्य अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा और उनसे बेतहाशा बिजली बिलों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।इधर बिजली महकमे की दलील है कि लॉक डाउन के समय जो बिजली बिल नही लिए गए उनको अब आसान किस्तों में वसूला जा रहा है।यदि किसी बिल से शिकायत है तो महकमा उसका निराकरण जरूर करेगा।