Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Dec-2021

1 बालाघाट जिले में नक्सलियों का आंतक थमने का नाम नही ले रहा है। जंगल में छिपे बैठे नक्सली लगातार बडी-बडी वारदातो को अंजाम देकर अपनी दहशत फैला रहे है। नक्सलियों एक बार फिर से निर्माण कार्य को बंद कराकर दहशत फैलाने का कार्य किया है। इस मर्तबा नक्सलियों ने किरनापुर थाना क्षेत्र की किन्हीं चौकी के सीतापार व बोदालझोला के बीच सडक निर्माण कार्य में लगे दो वाहनों को जला दिया हैं।नक्सलियों ने सीमेंट कांक्रीट निर्माण को रुकवाकर दहशत फैलाने के लिए एक पानी के टैंकर वाला टैक्टर और एक मिक्चर मशीन को आग के हवाले कर दिया है। नक्सलियों की इस वारदात के बाद से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सन्नाटा पसर गया है। 2 बालाघाट में अभी तक कितने मंत्री और कितने सांसद विधायक रहकर अपना कार्यकाल समाप्त कर चुके है, लेकिन उनके द्वारा नगर को सुंदर बनाने और ज्वलंत समस्याओं को पूरा करने में असफल साबित रहे। जी हां, हम बात कर रहे है बालाघाट शहर की जहां पर आज भी प्रमुख समस्याओं से यहां के स्थानीय वासी जुझ रहे है। वहीं दूसरी समस्या उड़ान पुल की है। जिसके लिए वर्षो से लोगो ने तपस्या तो की लेकिन किसी प्रकार का हल सामने नहीं निकला और जो हल निकला वह महज कागजों में ही सिमटकर रह गया। ताजा मामला सरेखा भटेरा बैहर चौकी रेलवे ओवर ब्रिज का है जिसके लिए विगत माह सरकार ने अपने बजट में स्वीकृति दे दी और अधिकारीयों ने निरीक्षण भी कर लिया, लेकिन अब तक यह ओवर ब्रिज का कार्य होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। 3 बालाघाट जिले के ग्राम हरदौली बोनकट्टा के करीब दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मु यमंत्री आवास योजना के तहत लिए ऋण की बकाया किश्त की राशि माफ कराने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे हितग्राहियों ने बताया कि मु यमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2015 में एक लाख रूपये का ऋण लिया था जिसमें शासन की ओर से 25 हजार रूपये सब्सिडी थी और 75 हजार रूपये चुकाना था। कुछ माह तक किश्त की राशि जमा की गई लेकिन गत वर्ष कोरोना के चलते लॉकडाउन होने से काम धंधा बंद हो गया। जिससे आर्थिक स्थिति दयनीय होने से किश्त जमा नहीं कर पाये अब बैंक के द्वारा किश्त जमा करने बार-बार नोटिस भेजा जा रहा है। हमारी आर्थिक स्थिति खराब होने से किश्त जमा करने में सक्षम नहीं है जिससे ऋण की बकाया राशि माफ किया जाए। 4 शहर के उत्कृष्ट स्कूल मैदान में आयोजित इन्द्रजीत प्रीमियर लीग लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन दो मैच खेला गया। जिसमें पहला मैच लालबर्रा लायन्स व बालाघाट ब्लास्टर के बीच हुआ। इसमें लालबर्रा की टीम के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन कर जीत प्राप्त की। वहीं दूसरा मैच देवधर क्लब वारासिवनी और सी 9 के बीच खेला गया। इस मैच का शुभारंभ खनिज निगम अध्यक्ष और वारासिवनी विधायक प्रदीप जायसवाल व नेहरू र्स्पोटिंग क्लब अध्यक्ष राजेश पाठक की प्रमुख उपस्थित में किया गया। इस मैच में देवधर क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मैच के प्रमुख अतिथि विधायक जायसवाल व नेहरू र्स्पोटिंग क्लब के राजेश पाठक ने इस आयोजन की सराहना करते हुए जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ाने व खिलाडियों को खेल का अवसर प्रदान करने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। 5 विधानसभा बैहर के बिरसा ब्लॉक में पंडरापानी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बैहर विधायक संजय उइके, जनपद पंचायत अध्यक्ष सरिता धुर्वे सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे। अतिथियों के स्वागत के बाद मुख्य अतिथि धुर्वे के द्वारा किक्रेट प्रतियोगिता में पहुंची पंडरापानी की टीम सहित अन्य एक और टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान दोनों ही टीमों ने अपनी अपनी बल्लेबाजी कर पंडरापानी की टीम इस प्रतियोगिता में फाइनल विजेता रही। 6 गोंदिया जिले में एक विवाह समारोह में पहुंचे प्रवीण तोगडिया ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि उत्तरप्रदेश का जो मुख्यमंत्री बनेगा वहीं देश का प्रधानमंत्री चुनने में निर्णायक होगा। वहीं तोगडिया ने यह भी बताया कि मथुरा के मंदिर को लेकर केंद्र सरकार और यूपी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है साथ ही जनसंख्या कानून बनाया गया और केंद्र सरकार हमेशा कानून बनाकर मामले को हल करती है। 7 जामा मज्जिद वक्फ बोर्ड कमेटी वारासिवनी के सदर बनने पर स्थानीय जामा मज्जिद में नवनियुक्त सदर इकबाल खान एवम उनकी कमेटी का मुस्लिम जमात द्वारा इस्तकबाल किया गया, वही नव गठित टीम एवम मुस्लिम जमात की ओर से क्षेत्रीय विधायक व खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल का जनसम्पर्क कार्यालय में आकर गुलपोशी एवम आतिशबाजी कर आभार भी व्यक्त किया गया । आज स्थानीय जामा मस्जिद मे मुस्लिम समाज द्वारा नव नियुक्त जामा मस्जिद वक्फ बोर्ड कमेटी सदर इकबाल खान एवं उनकी कमेटी का गर्मजोषी के साथ मिठाई खिलाकर एवं पुष्पहार से ईस्तकबाल किया प्ष्चात नवनियुक्त कमेटी एवं मुस्लिम जमात खनिज विकास निगम अध्यक्ष जनसम्पर्क कार्यालय मे जाकर खनिज निगम अध्यक्ष व विधायक प्रदीप जायसवाल का गुलपोषी, गुलदस्ते एवं आतिषबाजी कर आभार व्यक्त किया। 8 जिले के बैहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग सड़क दुर्घटना में घायल दो महिलाओं की उपचार दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई है। जिसकी तहरीर अस्पताल पुलिस चौकी में मिलने पर पुलिस ने दोनों के शव का मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। ॉ