Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Dec-2021

नागपुर रोड स्थित देवर्धा के पास शनिवार रात मक्के से भरे ट्रक ने रास्ता पार कर रही एक महिला को रौंद दिया।हादसे के बाद चालक भाग रहा था। गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर उसे आग के हवाले कर दिया।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।मोहखेड़ टीआई ने बताया कि देवर्धा निवासी 40 वर्षीय कमला बाई पति गुलाब मानकर शनिवार रात लगभग 8:30 बजे सड़क पार कर अपने रिश्तेदार के घर जा रही थी। इस दौरान छिंदवाड़ा की ओर से आ रहे मक्के से भरे ट्रक ने कमलाबाई को अपने चपेट में ले लिया।हादसे में महिला की मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ में ट्रक में आग लगा दी। पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल रूम में रविवार को एसपी विवेक अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने क्राइम संबंधित फाइलों और यातायात दुर्घटना संबंधी मामलों की समीक्षा की।बैठक में एडिशनल एसपी,सीएसपी,डीएसपी सहित समस्त थाना प्रभारी मौजूद थे। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन स्थानीय पूजा लॉज में किया जा रहा है। रविवार से इस प्रशिक्षण का आरंभ हुआ। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित भाजपा के समस्त पदाधिकारी मौजूद थे।वही जिला कार्यसमिति बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव,महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री वैशाली महाले,महामंत्री कांता ठाकुर, पण्डित रमेश दुबे,रमेश पोफली,ठाकुर दौलत सिंह,नत्थन शाह,अजय चौरे,आशीष ठाकुर, उत्तम सिंह ठाकुर,कांता सदारंग के साथ जिला पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री शामिल हुए। दिव्यांगों के लिए यूडीआईडी कार्ड जनरेट करने की संख्या में छिंदवाड़ा जिला मध्यप्रदेश में पहले स्थान में है। छिंदवाड़ा जिले में 27 हजार 264 दिव्यांग है।जिनके यूडीआईडी कार्ड जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के द्वारा जनरेट किए जा चुके हैं। इस मामले में छिंदवाड़ा जिला प्रदेश के टॉप 10 जिलों में नंबर वन पोजीशन पर बना हुआ है। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी पंचलाल चंद्रवंशी ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में 26 हजार 451 दिव्यांगों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। जिसमें अस्थि बाधित,श्रवणबाधित, दृष्टिबाधित दिव्यांगों को 600 रुपये प्रति माह और मानसिक तथा बहु विकलांग को 1200 रुपए प्रतिमाह पेंशन का भुगतान शासन के द्वारा किया जा रहा है।