Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Dec-2021

1 पतंजलि योगपीठ में श्वैश्विक चुनौतियों का सनातन समाधान-एकात्म बोधश् विषय पर गुरुवार को आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 75 करोड़ सूर्य नमस्कार संकल्प कार्यक्रम की वेबसाइट का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि योग की शिक्षा के लिए मध्य प्रदेश में अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने मध्य प्रदेश में योग आयोग का गठन करने की भी बात कही। यह कार्य श्रेष्ठ संत और संन्यासियों के दिशा-निर्देशन में होगा। विश्वास है कि इससे मध्य प्रदेश भी बदलेगा और पूरा देश भी बदलेगा। 2 महिला बाल विकास विभाग 6 दिसंबर को राजधानी देहरादून में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य शामिल होंगी। इस मौके पर आंगगनबाड़ी वर्कर की बढ़ाई गये मानदेय के लिए आभार जताया जाएगा 3 बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है जिसके चलते एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्टिंग शुरू कर दी गयी है । साथ ही अशारोड़ी चौक पोस्ट पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे है । जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में देहरादून मामले लगातार घटे है आपको बता दे 24 नवंबर को देहरादून के दो क्षेत्रों को कोरोना के चलते कैंटोनमेंट जोन में बदला गया था इस ततपरता से देहरादून में कोविड मामलो में कमी देखने को मिली है। 4 उत्तराखंड में दो दिन से मौसम ने करवट ले ली मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया की शुक्रवार को सुबह की शुरुआत हल्की बूंदाबांदी के साथ हुई और दिनभर हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा साथ ही उन्होंने कहा की 04 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा वहीं 05 एवं 06 दिसंबर को फिर से बारिश होने का अनुमान है पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है 5 देहरादून कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में सामूहिक रूप से गढ़वाल क्षेत्र की अलग अलग विधानसभाओं से 40 ग्राम सभाओं के प्रधानों व विभिन्न क्षेत्रों के क्षेत्र पंचायत सदस्य व अन्य कई समर्थकों ने राजेश कंडारी के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा सभी लोगों को प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व प्रभारी दीपिका पांडे ने प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करवाई