Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Dec-2021

विधायक जायसवाल के साथ साजिश के विरोध में सडक पर उतरा सर्वसमाज वारासिवनी विधायक और खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के साथ 29 नवम्बर की रात हुई घटना को लेकर कुछ राजनीतिक लोगों द्वारा साजिष के तहत उनकी छवि को धूमिल करने की मंषा से राजनीतिक रूप दिया गया । इस घटना के विरोध में शुक्रवार को सर्व समाज के लोगों ने पत्रकार वार्ता कर इस घटना की घोर निंदा की... सर्व समाज के लोगों ने सडक पर उतरकर रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंच अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देकर घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कडी कार्यवाही करने की मांग की है । गौरतलब हा कि29 नवम्बर की रात विधायक जायसवाल अपने वाहन से जा रहे थे। इस दौरान सैनिक युगल कुमार ठाकरे और अन्य दो युवकों के द्वारा वाहन को रोका गया। इस दौरान सैनिक युगल और विधायक के साथ विवाद होने की बात सामने आई है सैनिक युगल ने इस दौरान विधायक जायसवाल पर पंवार समाज के बारे में अशोभनीय टिप्पणी का आरोप लगाया है। लेकिन पंवार समाज के कुछ लोगों ने विधायक जायसवाल की छवि को धूमिल करने की मंशा से 30 नवम्बर को उनके खिलाफ कार्यवाही किए जाने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।