Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
03-Dec-2021

अलर्ट: Cyclone Jawad का दिखेगा खौफनाक रूप, PM मोदी की भी नजरे बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र तेज होकर अगले 12 घंटे में चक्रवाती तूफान जवाद में बदल जाएगा और शनिवार की सुबह उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तटों से टकराएगा। मौसम विभाग ने इसको लेकर आंध्र प्रदेश, ओडिशा, बंगाल में हाई अलर्ट जारी किया गया है। आपदा टीमें तैनात कर दी गई हैं बंगाल की खाड़ी में उठे जवाद तूफान का खतरा कितना बड़ा है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की। गुरुवार (2 देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है. भारत में भी ओमिक्रॉन के दो केस सामने आए हैं. इसी बीच राजस्थान के जयपुर में दक्षिण अफ्रीका से लौटे परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सड़को पर दौड़ेगी ग्रीन हाइड्रोजन कार केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का दावा है कि वह जल्द ही दिल्ली की सड़कों पर ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार दौड़ाने वाले हैं। संभव है कि वह एक जनवरी को ऐसा कर भी दें। इसके लिए उन्होंने पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक कार खरीदी है और फरीदाबाद के एक ऑयल रिसर्च सेंटर से ग्रीन हाइड्रोजन ली है। लोकसभा में कोरम की घंटी बजानी पड़ी कोरोना की दूसरी लहर ने देश में मौत का तांडव मचाया, उस पर चर्चा के दौरान लोकसभा में गंभीरता की बेहद कमी दिखी। इस दौरान 543 सदस्यों की लोकसभा में सौ से कम सांसद उपस्थित थे। भोजनावकाश के बाद कोरम का संकट उत्पन्न हो गया। चर्चा जारी रखने के लिए कोरम की घंटी बजानी पड़ी। भाजपा ने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया पश्चिम बंगाल में होने वाले निकाय चुनावों के दौरान केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग लेकर भाजपा ने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। पार्टी राज्यपाल जगदीप धनखड़ के सामने भी यह मुद्दा उठा चुकी है। लगातार तीसरे दिन अच्छी खासी तेजी भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन अच्छी खासी तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 220 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 58,680 पर कारोबार कर रहा है। लार्सन एंड टूब्रो (L&T) का शेयर 3% ऊपर है। खटाई में भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के चलते खटाई में पड़ता नजर आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक बोर्ड इस दौरे को एक हफ्ते के लिए टाल सकता है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। गुरुवार रात 5.4 तीव्रता का भूकंप जापान के सबसे बड़े द्वीप होन्शु के दक्षिणपूर्वी हिस्से में गुरुवार रात को 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र जापानी शहर वाकायामा में धरती से 20 किमी नीचे मिला है। इसे झटके 23 जिलों में महसूस किया गया। किसी तरह की क्षति की कोई खबर नहीं है। सुनामी का अलर्ट भी जारी नहीं किया गया है।