Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Dec-2021

1. कोरोनावायरस की तीसरी लहर की आशंका के चलते सरकार ने जन जागरण अभियान शुरू कर दिया है गुरुवार को प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा राजधानी भोपाल की सड़कों पर उतरे जहां उन्होंने बिना मास्क लगाकर घूमने वालों को मास पहनाकर जन जागरूकता अभियान चलाया । 2. कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण की आशंका के बीच सरकार ने टेस्टिंग बढ़ा दी है । इसके साथ ही सरकार ने कोरोनावायरस से निपटने के उपायों पर काम करना शुरू कर दिया है इसके लिए तमाम तरह के उपकरण ऑक्सीजन से लेकर सभी सुविधाओं को लगातार बढ़ाया जा रहा है । 3. गुरुवार को गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा अलग अंदाज में नजर आए उन्होंने राजधानी भोपाल के स्टेडियम में पहुंचकर क्रिकेट खेला । और जमकर चौके छक्के भी जमाए । दरअसल गृह मंत्री डॉ मिश्रा एक क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करने पहुंचे थे । 4.गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाह का जन्मदिन था । उनके जन्मदिन के अवसर पर राजधानी भोपाल में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह अनेक कार्यक्रम आयोजित किए । प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाह सबसे पहले मां नर्मदा नदी पहुंचे जहां उन्होंने वृक्षारोपण किया । और उसके बाद भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में भी पहुंचे इसके बाद राजधानी भोपाल मैंने कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच अपना जन्मदिन मनाया । जहां दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी उन्हें बधाई देने पहुंचे ।