Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Dec-2021

1 शादी-विवाह के बीच हर्ष फायरिंग लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। जबलपुर के विजय नगर में एक युवक द्वारा की गई हर्ष फायरिंग एक महिला घायल हो गई। महिला के पीठ व पैर में गोली व छर्रे लगे हैं। घटना के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची विजय नगर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए प्रकरण को जांच में लिया है। 2 जबलपुर के बिग बाजार द्वारा अमूल कंपनी का मक्खन निर्धारित कीमत से अधिक पर बेचने पर कोर्ट ने 10 हजार रूपये क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया है। इस मामले में अमूल कंपनी का मक्खन खरीदने पर निर्धारित कीमत से अधिक कीमत वसूलने को लेकर दायर परिवाद पर सुनवाई करते हुए जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव तथा सदस्य नागेन्द्र चौरसिया ने धारा 12 उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत सेवा में कमी पाते हुए साउथ एवेन्यू मॉल ग्वारीघाट स्थित बिग बाजार पर परिवादी से ली गई 32 रूपये अधिक कीमत 8 प्रतिशत ब्याज के साथ वापस करने का निर्देश देते हुए मानसिक वेदना हेतु क्षतिपूर्ति 10 हजार रूपये दिये जाने के निर्देश दिये हैं। 3 जबलपुर के गोहलपुर थाना अंतर्गत आने वाले चंडाल भाटा क्षेत्र में बीती रात 1 टायर की वर्कशॉप पर अचानक आग लग गई.....बहरहाल इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है लेकिन दुकान संचालक का 2,00,000 का माल जलकर खाक हो गया 4 जबलपुर शहर की बेलगाम यातायात व्यवस्था की वजह से आये दिन कोई न कोई हादसा देखने को मिल रहा है। बुधवार की रात बेलबाग थाना अंतर्गत भानतलैया दंगल मैदान के पास एक बेलगाम ट्रक ने आतंक मचा दिया। ट्रक के आतंक के चलते दो लोग घायल हो गए जिन्हें शासकीय अस्पताल में इलाज के लिये भेजा गया। 5 गुंडों बदमाशों और अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध जबलपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत रांझी पुलिस ने करौंदी में दविश देकर राहुल पटेल नामक एक सटोरिये को गिरफ्तार किया जिससे सट्टा पट्टी और 2500 रुपये जप्त किये गए पूछताछ में राहुल ने करौंदी निवासी अजय शर्मा के कहने पर सट्टे का काम करने की बात पुलिस को बताई इस आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है.... 6 पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने थाना सिविल लाईन परिसर में वृ़क्षारोपण करते हुये नव निर्मित वॉलीबॉल ग्राउंड एवं बैडमिंटन कोर्ट का शुभारंभ किया..इस अवसर पर वॉलीबॉल संघ की जिला सचिव नीलम चांसोरिया, नेशनल रेफरी वॉलीबॉल शैलेन्द्र सोनी, अशोक नामदेव, स्टेट रैफारी वॉलीबॉल संघ के प्रेम कुशवाहा, म.प्र. वॉलीबॉल संघ के टैक्निकल कम्प्यूनिटी के चेयर मैन जे.पी. वैद्या उपस्थित थे।