Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Dec-2021

1 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज गुरुवार को हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने शांतिकुंज द्वारा संचालित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं. जिनसे उनको लगातार मार्गदर्शन मिलता रहा है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में भू कानून को लेकर सरकार में चर्चा होने की बात भी कही। 2 विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर अब सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने विधानसभा सत्र की बार-बार तारीखों के बदलने पर बीजेपी सरकार को घेरा है। प्रीतम सिंह ने कहा कि जब विधानसभा का शीतकालीन सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में करने की तारीख तय की गई थी तो गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने से परहेज किस बात का। हालांकि भाजपा ने विधानसभा सत्र देहरादून में करने की तारीख आहुत कर दी है। 3 आगामी 4 दिसम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून आ रहे हैं ....जिसको लेकर बीजेपी के राज्य सभा सांसद नरेश बंशल ने जनपद की सभी विधानसभाओं में प्रचार वाहनों को झंडी दिखाकर कर रवाना किया। आज देहरादून के बीजेपी महानगरकार्यलय से जिले की 10 विधानसभा के लिए ई रिक्शा वाहन और टेम्पो रवाना किये गए, इसका उद्देश्य 4 दिसंबर को होने वाली रैली में सभी को निमंत्रण पत्र देना और स्थानीय लोगों को इस महारैली में आने का आवाहन करना है 4 कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में 2022 के चुनाव को लेकर मैनिफेस्टो कमिटी की प्रेस वार्ता हुई जिसमें कांग्रेस की मैनिफेस्टो कमिटी के चेयरमैन नवप्रभात ने बताया कि इस बार कांग्रेस का मैनिफेस्टो जनता के सुझाव पर बनेगा जिसके लिए तीसरे चरण का मैनिफेस्टो सुझाव अभियान शुरू किया गया जिसमे राजस्थान और छत्तीसगढ़ से आये प्रतिनिधियों की 35 टीम पूरे प्रदेश की हर एक विधानसभा में घूम घूम कर क्षेत्र की जनता से मिलेंगे 5 जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर काशीपुर नेशनल हाइवे पर स्थित टोल प्लाजा पर टोल टैक्स को लेकर छोटे वाहन चालकों ओर टोल प्लाजा कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया आपको बता दे कि 1 दिसम्बर से टोल टैक्स वसूला जाना था लेकिन आज जब टोल टैक्स शुरू किया गया तो लोकल वाहन जो काशीपुर जसपुर सवारियां ढोते है उन्होंने इस बात का विरोध किया विरोध इतना बढ़ गया कि टोल प्लाजा पर सेकड़ो लोगो की भीड़ लग गई