Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Dec-2021

1 अफ्रीकी देशों में कोराना वायरस के नये वेरियंट के मिले प्रकरणों के मद्देनजर राज्य शासन द्वारा सतर्कता बरतने के दिये गये निर्देशों के तहत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बुधवार को जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया । इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य शशिकांत सोनी, सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुररिया, सिविल सर्जन डॉ डॉ आर के चौधरी भी मौजूद थे । कलेक्टर शर्मा ने नये वेरियंट की वजह से कोरोना की तीसरी लहर आने की बताई जा रही आशंका के मद्देनजर जिला अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी भी ली । 2 कपड़े की दुकान में काम करने वाली 21 वर्षीय युवती ने फंदे पर झूल गई। युवती ने सुसाइड नोट में टीकमगढ़ के युवक को जिम्मेदार बताया है। गढ़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है।पुलिस के मुताबिक प्रेमनगर महेशपुर में युवती मां के साथ किराए के मकान में रहती थी। वह कपड़े की दुकान में काम करती थी। वहीं, मां अस्पताल में आया का काम करती है। मंगलवार रात युवती ने कमरे में फांसी लगा ली। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती टीकमगढ़ जिले में रहने वाले एक युवक से परेशान थी। आरोपी युवक आए दिन उसे फोन करके परेशान कर रहा था। 3 जबलपुर जिला प्रशासन द्वारा सूदखोरों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सी.ओ. डी. में कार्यरत रामजीवन कोरी ने पुलिस अधीक्षक से एक सूदखोर ने निजात दिलाने के लिए गुहार लगाई है। 4 जबलपुर की गोरखपुर पुलिस ने मादक पदार्थ स्मैक को बेचने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास 16 ग्राम स्मैक और 80 हजार रुपये नगद जप्त किये है।पुलिस ने बताया की मुखबिर की सूचना के बाद एमजीएम स्कूल के पास एक युवक बड़कू उर्फ राम सोनकर को गिरफ्तार किया। पुलिस उसके पास से 80 हजार रुपये और 16 ग्राम स्मैक को जप्त किया।