Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Nov-2021

भोपाल - भारत संचार निगम लिमिटेड पीसीओ की तरह ही ग्रामीण क्षेत्रों में पीडीओ यानि पब्लिक डेटा ऑफिस शुरू कर रहा है। मध्यप्रदेश के दौरे पर आये बीएसएनएल के निदेशक (मानव संसाधन) अरविंद वडनेरकर ने एक प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हाई स्पीड डेटा की सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश के जबलपुर और सतना में बीएसएनएल ने पीडीओ की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री वाणी योजना के तहत बीएसएनएल फ्रेंचाईजी के द्वारा खोले जा रहे पीडीओ पर इच्छुक उपभोक्ता वाई-फाई हॉट स्पॉट के माध्यम से अपने मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जबलपुर और सतना से इसकी शुरुआत हुई हैं। थोड़े दिनों बाद पूरे प्रदेश में पीडीओ शुरुआत हो जाएगी।