Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
20-Nov-2021

देश में नक्सलियों ने किया बम ब्लास्ट, भारत बंद का ऐलान, अलर्ट पर पुलिस झारखंड के धनबाद में नक्सलियों ने आधी रात बम ब्लास्ट से रेल ट्रेक को उड़ा दिया। हालांकि, हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य और एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस व उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों का भारत बंद शुरू हो गया है. यह बंद शुक्रवार की रात 12 बजे से शनिवार की रात 12 बजे तक रहेगा. इसे लेकर राज्यभर में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। 'मंथन' करेगा संयुक्त किसान मोर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन किसानों की मांगों को मानते हुए कृषि कानूनों को वापस ले लिया है. किसान आगे की रणनीति तय करने के लिए सिंघु बॉर्डर पर आज संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख नेताओं की 9 सदस्यीय कमिटी की बैठक होगी. लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों को जल्द मिले न्याय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले का स्वागत किया। साथ ही पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा कि लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए।  दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता 355 के पास दिवाली के बाद से अब तक दिल्ली और उसके आसपास रहने वाले लोग वायु प्रदूषण (Pollution) से लगातार जूझ रहे हैं. आज भी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में हैं. 'सफर इंडिया' के मुताबिक दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता 355 के पास है उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को सत्ता हस्तांतरित अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को अस्थाई रूप से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को सत्ता हस्तांतरित कर दी, जब वह एक घंटे 25 मिनट के लिए एक नियमित जांच के लिए एनेस्थीसिया पर गए। अमेरिका की सत्ता कुछ वक्त के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के पास रही। राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार की देर रात हर साल होने वाली कॉलोनोस्कोपी के लिए एनेस्थीसिया पर थे। मरीजों की संख्या 531 दिनों बाद सबसे कम देश में अब लोगों को कोरोना से राहत मिलने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार के आंकड़े के अनुसार सक्रिय मरीजों की संख्या 531 दिनों बाद सबसे कम आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 10,302 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 267 लोगों की मौत हुई है। सरकार क्रिप्टोकरेंसी को टैक्स के दायरे में लाएगी सरकार क्रिप्टोकरेंसी को टैक्स के दायरे में लाने के लिए आयकर कानूनों में बदलाव करने पर विचार कर रही है। रेवेन्यू सेक्रेटरी तरुण बजाज ने जानकारी देते हुए कहा कि अगले साल बजट में ये बदलाव किए जा सकते हैं। सिक्सर किंग बने भारतीय कप्तान टीम इंडिया के कप्टा रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में वो कारानामा कर दिखाया है, जो एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भी नहीं कर सके। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 450 छक्के लगाने का रिकॉर्ड हिटमैन के नाम दर्ज हो गया है। मैच के दौरान रोहित ने ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ पहला छक्का लगाते ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था, अपनी पारी में उन्होंने कुल 5 छक्के जड़े।