Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Nov-2021

1 जबलपुर में एक युवक ने डॉग को गोली मार दी। कुत्ते ने 2 दिन पहले उसके डेढ़ साल के भतीजे को काटा था। रविवार रात को उसने कुत्ते को देखते ही लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ दो फायर कर दिए। कुत्ते को एक गोली सिर के पास तो दूसरी पेट के पास लगी। विजय नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पिस्टल जब्त कर ली है। 2 जबलपुर पुलिस ने ऑटो में अवैध रूप से घरेलु गैस भरने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से ऑटो में रिफलिंग करने का सामान भी आरोपी के पास से बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी संतोष पटेल के पास से 2 इलेक्ट्रानिक तराजू,2 विद्युत मोटर और दो हजार रुपये नकद बरामद किये। पुलिस आरोपी पर मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की। 3 जबलपुर के राइट टाउन स्टेडियम में जबलपुर कॉरपोरेशन एथलेटिक एसोसिएशन के द्वारा दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आज अंतिम चरण में 14 वर्ष से कम एवं 16 वर्ष से कम और व्यस्क प्रतिभागियों ने भाग लिया इसी तारतम्य में जिसमे 14 वर्ष से कम उम्र वाली प्रतियोगिता में मार्बल रॉक एथलेटिक्स क्लब की तरफ से महिमा राकेशिया ने इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रथम दिन 60 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान अर्जित कर गोल्ड मैडल हासिल किया साथ ही अंतिम दिन में ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल हासिल किया... 4 देव एकादशी पर जबलपुर में हुई आतिशबाजी ने एक बार फिर प्रदूषण को खतरनाक स्तर तक बढ़ा दिया। 15 नवंबर की देर रात 10.30 से दो बजे के बीच पीएम-2.5 और पीएम 10 का स्तर 400 को पार कर गया। ये मानक हवा की सबसे खराब गुणवत्ता मानी जाती है। रही सही कसर ओस बढ़ा रही है। इसकी वजह से प्रदूषण नहीं हट पा रहा है। जबलपुर के वायु में धूल के साथ बारूद के कण लोगों को बीमार बनाने के लिए काफी है। 5 पटाखों को लेकर एनजीटी की गाइडलाइन का पालन न करा पाने वाले जबलपुर सहित इंदौर, भोपाल व ग्वालियर सहित अन्य शहरों के अधिकारियों के खिलाफ अवमानना की याचिका लगाई गई है। अधिकारियों पर आरोप है कि हवा की गुणवत्ता पुअर श्रेणी में होने के बावजूद पटाखों पर रोक नहीं लगाया गया। प्रदेश में दो घंटे ग्रीन पटाखा जलाने के आदेश को भी हवा में उड़ा दिया गया।