Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Nov-2021

1 बिरसा मुंडा जयंती पर सोमवार को जबलपुर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि आज अमर शहीद बिरसा मुंडा को याद कर रहे हैं। 25 साल की उम्र में उन्होंने आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ी। बंधुआ मजदूरों, शोषित की लड़ाई लड़ी। इतनी कम उम्र में समाज सेवा से जो नाम कमाया, उसे हम 146 साल बाद भी याद कर रहे हैं। आदिवासी नौजवानों को एक बार फिर अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी। हमारे सीएम शिवराज सिंह चौहान सिर्फ आदिवासियों के नाम पर योजनाएं गिनाते हैं। वे इतना झूठ बोलते हैं कि झूठ भी शरमा जाए। 2 जनजातीय गौरव दिवस पर आज संभागायुक्त श्री बी.चंद्रशेखर ने आज कमिश्नर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बकरी के स्टरलाइज्ड दूध के विक्रय का शुभारम्भ किया । मध्यप्रदेश पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपक्रम जबलपुर दुग्ध संघ द्ववारा आयोजित इस कार्यक्रम में दुग्ध सहकारी समितियों के सदस्य मौजूद थे । कार्यक्रम में संभागायुक्त ने कहा कि कई औषधीय एवं पौष्टिक तत्वों से भरपूर बकरी का स्टरलाइज्ड दूध इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा । उन्होंने कहा कि सांची नाम से मशहूर जबलपुर दुग्ध संघ के उत्पादों में अब बकरी का स्टरलाइज्ड दूध भी शामिल हो गया है । 3 जबलपुर में विश्व हिन्दू परिषद्स के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल का आगमन हुआ। विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकम में शामिल होने आये बंसल ने कहा की समाज और संगठन के बीच सेतु का काम करने वाले प्रचार विभाग के कार्यकर्ताओ को सक्षम समृद्ध और समाज के प्रत्येक बिंदु से जाग्रत कराना और समाज हित में काम चल रहे है उन कार्यो को मीडिया के माध्यम से शेष लोगो तक पहुँचाना। 4 जबलपुर के पाटन विकासखंड के अंतर्गत ग्राम गाड़ा घाट में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली के निर्देशन पर राज्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत तहसील स्तर पर यह आयोजन किया गया जिसमें जनकल्याणकारी योजनाओं के हकदारों को लाभ वितरण के लिए मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सभी स्थानीय सरकारी विभागों द्वारा अपने अपने स्टॉल लगाकर अपने विभागों से सम्बंधित जानकारियां एवं सरकारी योजनाओं से लोंगो को अवगत कराया गया। 5 कांग्रेस सेवादल ने पूर्व सीएम जवाहर लाल नेहरू की जयंती मनाई... इस अवसर पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई. पंडित नेहरू द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर नए भारत के निर्माण में योगदान को भी याद किया गया साथ ही छोटे-छोटे बच्चों को सम्मान करके मिठाई खिलाई गई