Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Nov-2021

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी अमर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल के जंबूरी मैदान स्थित मंच पर पहुंच गए हैं। यहां आदिवासी कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य के साथ उनका स्वागत किया।मंच पर प्रधानमंत्री को झाबुआ से लाई गई आदिवासियों की पारंपरिक जैकेट और डिंडोरी से लाया गया आदिवासी साफा पहनाया गया। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और आदिवासी नेता ओमप्रकाश धुर्वे ने स्वागत के दौरान उनके पैर छूने की कोशिश की तो प्रधानमंत्री ने उन्हें रोक दिया।पीएम ने जंबूरी मैदान के पास फोटो गैलरी देखी। महिलाओं के स्टॉल का भी अवलोकन किया ...जंबूरी मैदान पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अलग अंदाज में नजर आए। उन्होंने आदिवासियों के वाद्य यंत्र पर हाथ आजमाया।