Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Nov-2021

पूर्व सांसद और मंत्री विश्वास सारंग के पिता स्वर्गीय कैलाश सारंग की प्रथम पुण्यतिथि पर राजधानी भोपाल में 14 से 21 नबंवर तक कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। स्व कैलाश सारंग एक कुशल संगठक, योग्य प्रशासक, लेखक , पत्रकार कवि और समाज सेवक थे। उनका जन्म जन्म 2 जून 1934 को मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बरेली में हुआ था. कैलाश सारंग शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए थे. कैलाश सारंग ने मध्यप्रदेश में जनसंघ के समय से ही पार्टी के संगठन को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. संगठन का काम करते हुए वो जनसंघ के प्रांतीय कार्यालय में ही जनसंघ के कद्दावर नेता कुशाभाऊ ठाकरे के साथ सपरिवार रहा करते थे. कैलाश सारंग इमरजेंसी के दौरान भी काफ़ी सक्रिय थे और कई आंदोलनों में हिस्सा लिया था. उन्हें मीसा के तहत जेल भी जाना पड़ा था। भाजपा में विभिन्न पदों पर रहते हुए वे 1990 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे। समाज सेवा के लिए एक अमिट छाप रखने वाले स्वर्गीय कैलाश सारंग अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे समाज में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए समाज ने उन्हें का कायस्थ रत्न की उपाधि से सम्मानित किया था। कैलाश सारंग अपनी अंतिम सांस तक वह समाज के पीड़ित के उत्थान के लिए कार्य करते रहें।