Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Nov-2021

1.प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के जंबूरी मैदान पर भाजपा द्वारा 15 नवंबर को आयोजित किये जा रहे जनजातीय गौरव दिवस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भाजपा को तो जनजातीय गौरव पर बात करने का व इस दिवस को मनाने का कोई हक़ नही है क्योंकि उनकी सरकार में तो जनजातीय वर्ग के साथ सबसे ज्यादा अत्याचार व उत्पीड़न की घटनाएं घटी है।भाजपा को तो जनजातीय वर्ग से माफी माँगते हुए माँफी व प्रायश्चित दिवस के रूप में इस दिवस को मनाना चाहिए।कमलनाथ ने कहा सिर्फ आगामी चुनाव को देखते हुए जनजातीय वर्ग को लुभाने , साधने के लिए भाजपा यह आयोजन कर रही है। 2. सीएम शिवराज की फोटो वायरल जनजातिय गोरव दिवस 15 नवंबर को मनाया जाएगा । राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में बड़ा आयोजन होगा । इस आयोजन के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो वायरल हो रही है इस फोटो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ आदिवासी वेशभूषा में नजर आ रहे हैं । 3.15 नवंबर को 1 बजे भोपाल पहुंचेंगे पीएम मोदी नगरीयी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह शनिवार को बीजेपी कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी । मंत्री सिंह ने बताया कि पीएम मोदी 15 नबंवर को करीब 1 बजे भोपाल पहुंचेंगे । 4 दिवाली मिलन समारोह का आयोजन शनिवार को पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निवास पर दिवाली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के कई नेता और विधायक शामिल हुए । 5 एमपी में नई राजनीतिक पार्टी की एंट्री मध्य प्रदेश में भाजपा कांग्रेस के बाद तीसरे मोर्चे के रूप में आम भारतीय पार्टी मैदान में उतरी है । शनिवार को मालवीय नगर में पार्टी ने अपने कार्यालय का शुभारंभ किया । जहां संगठन ने एक आम महिला से फीता कटवा कर पार्टी कार्यालय की शुरुआत की । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिलावट ने बयान देते हुए कहा कि उनकी पार्टी जातिगत मामलों से ऊपर उठकर काम करेगी और आगामी चुनावों में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेगी । 6 भाजपा पर बरसे दिग्गी पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह शनिवार को राजधानी भोपाल पहुंचे इस दौरान उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी की ओर से शुरू किए जाने वाले जन जागरण अभियान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार द्वारा कराए जा रहे जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम पर सवालिया निशान खड़े किए । 7 अब हबीबगंज कहलाएगा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति कर दिया गया है । इसे लेकर केंद्र सरकार ने भी हरी झंडी दी है । और रेल विभाग ने भी अपने दस्तावेजों में हबीबगंज स्टेशन को हटाकर रानी कमलापति कर दिया है ।