Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Nov-2021

1 बालाघाट में 3 दोस्त डैम में डूबे, 5 दोस्त बाघ देखने घर से निकले, डैम में मछुआरों की बंधी नाव खोलकर बोटिंग करने लगे, 2 तैरकर आए बाहर 2 सरकार के करोड़ों रुपए को बट्टा लगा रहे सरकार के नुमाइंदे ,करोड़ो की रजेगांव से आमगांव सड़क पर दिखने लगे भ्रष्टाचार के दाग 3 मूलभूत सुविधाओं को तरसे वार्डवासी , नगर पालिका पहुंचकर लगाई गुहार 1 बालाघाट में गुरुवार शाम करीब 4 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। लालबर्रा क्षेत्र के टेकाड़ी तालाब में नाव पलटने से तीन दोस्त डूब गए। वहीं, दो ने तैरकर जान बचाई। हादसा उस समय हुआ जब बोटिंग करते समय नाव पलटी और 5 युवक डैम में डूब गए। लालबर्रा थाना प्रभारी सुरेन्द्र गडरिया ने बताया कि गुरुवार को लालबर्रा निवासी 25 साल का अश्विनी ब्रम्हे अपने 4 साथियों के साथ साथी सोनेवानी टेकाड़ी के जंगल में कार से बाघ देखने के लिए निकले थे। बाघ देखने के बाद ये यहां से सीधे प्राचीन तालाब टेकाड़ी घाट पहुंचे। तालाब किनारे मछुआरों की लकड़ी से बनी नाव खड़ी थी, जिसे खोलकर 5 युवक तालाब की सैर पर निकल गए। नाव थोड़ी ही दूर पहुंची थी कि वह अनबैलेंस होने लगी। ये संभल पाते इसके पहले ही नाव पलट गई। 2 एक से दूसरे गांव को जोडने के लिए सरकार करोड़ो की लागत से सड़क निर्माण करवा रही है। लेकिन इस निर्माण कार्य को उसी के विभागीय अधिकारी और ठेकेदार बट्टा लगा रहा हैं। ऐसा ही एक मामला रजेंगाव से आमगांव सड़क का सामने आया है। जहां करोड़ों की लागत से सड़क निर्माण कार्य हो रहा है लेकिन पिछले माह से यह काम अधूरा है । इसका निर्माण ठेकेदार राजाराम कंस्ट्रक्शन कम्पनी कर रही है। आपको बता दें कि गत माह पूर्व रजेगांव से किरनापुर के अवंती बाई चौक तक ही इस सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया, जिसके बाद से इस सड़क का कार्य बंद पड़ा हुआ है। वही दूसरी ओर ठेकेदार के द्वारा ग्राम हिर्री तक इस सड़क का कार्य बंद कर ग्राम बिनोरा से इस सड़क का कार्य को शुरू किया गया है। 3 नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 इंदिरा नगर के रहवासियों ने गुरूवार को नगरपालिका कार्यालय पहुंच मुख्य नगर पालिका अधिकारी को वार्ड में पानी निकासी के लिए नाली निर्माण और पक्की सड़क निर्माण एवं साफ-सफाई कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान रहवासियों ने कहा कि नपा के द्वारा वार्ड में नियमित सफाई नहीं की जाती है जिससे नालियां गंदगी से बजाबजा रही है। पानी निकासी के लिए पक्की नाली नहीं होने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी घरों के सामने व सड़क पर जमा रहता है। वार्ड वासी मूलभूत समस्या से जूझ रहे है। कई बार वार्ड पार्षद से भी बताया गया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 4 खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा आज बालाघाट जिले के ग्राम हट्टा में संचालित आधा दर्जन दुकानों की जांच की इस दौरान बालाजी किराना से घी , शर्मा किराना से सरसों तेल और गुप्ता होटल एंड महेश स्वीट से नमकीन के नमूने लिए गए ....गौरतलब है कि त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार मिलावट के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है। ग्राम हट्टा से ऑनलाइन शिकायत प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश डोंगरे एवं वाजिद मोहिब द्वारा यह कार्यवाही की गई है। 5 पदाधिकारियों का द्विवर्षीय कार्यकाल को लेकर मतदान 12 नवंबर को होगा। जिसके लिए निर्वाचन कमेटी द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, ग्रंथपाल व सहसचिव सहित अन्य पदों के लिए 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जो मतदाताओं को अपने पक्ष में मत देने मनाने में लगे हुये है। मतदान के बाद ही मतगणना कर विजेता प्रत्याशियों की घोषणा की जावेगी। इस चुनाव में ३६९ मतदाता है जो अपने मताधिकार का उपयोग कर प्रत्याशियों के हार-जीत का फैसला करेंगे। 6 जिला सर्ववर्गीय कलार समाज ने आज भगवान राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु की जयंती धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस अवसर पर सुबह श्री सहस्त्रबाहु चौक मोतीनगर बालाघाट से नगर में बाईक रैली निकाली गई। जो नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए गायखुरी स्थित भगवान सहस्त्रबाहु मंदिर पहुंची । इस अवसर पर गायखुरी सहस्त्रबाहु मंदिर में दोपहर को श्री हवन-पूजन एवं महाआरती की गई...