Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Nov-2021

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में राज्यपाल अनुसुईया उइके ने सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने कार्यकाल पर आधारित पुस्तक ‘‘नई सोच-नई पहल भाग-दो’’ भी भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को बताया कि पिछले दिनों बस्तर, सरगुजा और कांकेर के जनजातियों के प्रतिनिधिमण्डल ने अपनी मांगों के संबंध में मुझे अवगत कराया था। बस्तर नगर पंचायत के करीब पांच सौ ग्रामीणों ने बस्तर को पुनः ग्राम पंचायत गठित करने का तथा अंतागढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों ने उनके 58 गांव को नारायणपुर जिले में शामिल करने का आग्रह किया है। साथ ही सरगुजा के जनजातीय समूह के प्रतिनिधिमण्डल ने हसदेव अरण्य क्षेत्र में कोयला खनन के लिए अधिग्रहित की जा रही जमीन को निरस्त कराने का निवेदन किया है।