Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Nov-2021

1 दो रेल जोनों के बीच सामंजस्य न होने से चार जिले के लोगों को नहीं मिल पा रहा रेल सेवा का लाभ 2 उकवा मॉयल के अंडर ग्राउंड खदान में तेंदुए की दहशत , खान श्रमिकों में दहशत 3 , 15 नवंबर से शुरु होगी गोंदिया-कटंगी और गोंदिया-समनापुर ट्रेन 1 लगभग दो दशकों तक जबलपुर-गोंदिया ब्राडगेज योजना को बनने के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ा और जब यह ब्राडगेज बनकर तैयार हुई तो इसकी सार्थक उपयोगिता अभी तक जनता को नहीं मिल पाई है। कोविड के दौरान बंद हुई यात्री ट्रेेन अभी भी पूरी तरह प्रारंभ नहीं हो पाई है। वहीं दो रेल जोनों के मध्य सामंजस्य न होने के चलते ४ जिलों के लोगों को इस ब्राडगेज योजना का जो वास्तव में लाभ मिलना था वो अभी तक नहीं मिल पाया है। रेल अधिकारियों की निठल्लेपन और जनप्रतिनिधियों के इच्छाशक्ति की कमी के चलते जिस उद्देश्य को लेकर लगभग २०० करोड़ की राशि से इस परियोजना को पूरा किया गया था उसपर पलीता लगता नजर आ रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेल जोन बिलासपुर ने अपने क्षेत्र की समनापुर और कटंगी के बीच गोंदिया से डेमू और पैसेंजर ट्रेन पुनरू चलाने की समय सारणी जारी की है। जो ट्रेनें कोविडकाल में बंद कर दी गई थी। वहीं दूसरी ओर दक्षिण मध्य रेल जोन जबलपुर नैनपुर से जबलपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। तो क्या जोन के झगड़े में लोगों को गोंदिया-जबलपुर के बीच डेमू ट्रेन कभी मिल पाएगी इस पर प्रश्रवाचक चिन्ह लग गया है। 2 मॉयल उकवा जो पूरे तरफ घने जंगल से घिरा हुआ है, जहां आए दिन जंगली जानवर आना जाना करते हैं। परंतु आज उकवा मॉयल के अंडर ग्राउंड में उस समय दहशत का माहौल निर्मित हो गया, जब उकवा खान के केज के अंदर कार्यरत मजदूरों ने काम करते समय खदान के अंदर किसी जंगली जानवर के दहाडने की आवाज सुनी। जिसे सुन कर पहले तो मजदूरों ने अनसूना कर दिया। परंतु फिर बाद में लगातार खदान के सुने एरिया से बार-बार आवाज आने पर सभी मजदूर दहशत में आकर इसकी सूचना प्रबंधन को दिए। सूचना पाकर तत्काल खान प्रबंधक उकवा ने इसकी सूचना पशु प्रेमी, समाज सेवी जेम्स बारीक को दी। जहां से जेम्स बारीक ने रेंजर उकवा पीआर मदनकर और रोहित चतुर्वेदी को दी। जहां से वन परिक्षेत्र अधिकारी के निर्देशन में पूरे वन विभाग की टीम खान प्रबंधक दिलीप डेकाते के साथ खदान के अंदर प्रवेश कर पूरे खदान की तलाशी ली, जहां तेंदुए के पैरों के निशान भी मिले। परंतु समय पा कर शायद तेंदुवा उक्त स्थल से चला गया। जिसे कई घंटो तक उकवा वन विभाग के दल ने तलाश किया। 3 आगामी 15 नवंबर से गोंदिया-कटंगी रूट पर दो ट्रेन और गोंदिया-समनापुर रूट के लिए एक ट्रेन शुरु की जा रही है। इन ट्रेनों के प्रारंभ होने से यात्रियों को गोंदिया से कटंगी के बीच एवं गोंदिया से समनापुर के बीच सफर करने में सहूलियत हो जायेगी। बालाघाट रेल्वे स्टेशन के मुख्य रूटेशन प्रबंधक एस एम कुशवाहा ने इसकी जानकारी दी । 4 जिले के लालबर्रा स्थित अहिंसा द्वार मुख्य मार्ग के पास शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर निर्माणाधीन पक्की दुकानों को तहसील प्रशासन द्वारा धराशायी कराया गया। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के आदेश पर बुधवार को भारी पुलिस बल, राजस्व अमले की मौजूदगी में उक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान ग्राम पंचायत लालबर्रा का स्टाफ भी मौके पर मौजूद रहा। गौरतलब है कि उक्त भूमि पर अतिक्रमणकारी बेखौफ होकर मुर्गा-मछली का व्यापार करने पक्की दुकानें बना रहे थे, जिसका जैन धर्मावलंबियों और ग्राम पंचायत सरपंच अनीश खान ने विरोध किया था। 5 पीजी कॉलेज के छात्रों ने बुधवार को नियमित कक्षा लगाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा छात्रों ने कॉलेज में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने एवं सीसीटीवी कैमरा, बाहरी लोगों पर कॉलेज में प्रवेश प्रतिबंध करने सहित अन्य मांग शीघ्र पूरी किए जाने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि पूर्व में मांगों को लेकर कॉलेज प्रबंधन को भी ज्ञापन सौंपा गया लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। शीघ्र मांग पूरी नहीं की जाती तो छात्रों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है । 6 जनपद पंचायत बालाघाट के सभागार में ग्रे वाटर मैनेजमेंट के बारे में जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत के प्रधान और मेटों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें स्वच्छता के तहत ग्रे वाटर मैनेजमेंट पर तरल अपशिष्ट प्रबंधन कैसे होगा, पंचायतों के द्वारा ग्रामीणों को शोक फीट गड्ढे के बारे में जानकारी प्रदान करना सहित अन्य जानकारी दी गई। 7 दीपावली के बाद संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में मंडई और मेलो का दौर रहता है, विगत दो वर्षो से कही भी मंडई मेले आयोजित न होने के कारण इस वर्ष लोगो में ग्रामीण मंडई मेले के प्रति एक अलग ही उत्साह है, इस बार ग्राम पंचायत पोंडी में आयोजित मेले में एक नई और सराहनीय पहल करते हुए होनहार बच्चों का सम्मान किया गया । ग्राम पंचायत पोंडी एवं सर्वधर्म सेवा समिति उकवा द्वारा बच्चों का सम्मान किया गया ।