Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Nov-2021

1. राजधानी के कमला नेहरू अस्पताल में हुई घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख जताया है । इतना ही नहीं कमलनाथ खुद कमला नेहरू अस्पताल पहुंचे और मृतक बच्चों के परिजनों से उन्होंने मुलाकात की । कमलनाथ ने इस पूरी घटना को लेकर सरकार से अस्पताल में फायर फाइटर सिस्टम की सुविधा से लेकर कई सवाल किए । और इस पूरी घटना की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने की मांग की है । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पूरे मामले को दबाने और छुपाने का काम कर रही है । 2. राजधानी के कमला नेहरू चिल्ड्रन हॉस्पिटल में हुई घटना के बाद मंगलवार को भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा कमला नेहरू अस्पताल पहुंची । जहां उन्होंने स्टॉफ के लोगों से और अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली उन्होंने बताया कि वह घटना घटित होने के समय से ही सभी अधिकारियों के संपर्क में थे और रात तक किसी भी बच्चे की मौत नहीं हुई थी । साध्वी प्रज्ञा ने जानकारी देते हुए बताया कि जो बच्चे वेंटिलेटर पर थे उसी वेंटिलेटर में ब्लास्ट होने की वजह से यह घटना हुई है और ऑक्सीजन की कमी के चलते चार बच्चों की मौत हुई । 3. मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई बैठक में सबसे पहले कमला नेहरू अस्पताल में हुई घटना को लेकर शोक प्रस्ताव लाया गया । गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया इस पूरी घटना में 36 बच्चों को सकुशल बचाया गया है और 4 बच्चे अब हमारे बीच नहीं रहे । इस पूरी घटना को लेकर एक जांच कमेटी का गठन भी किया गया है जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और बच्चों की जान बचाने वाली डॉक्टरों की टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा । 4. मंगलवार को मंत्रालय में शिवराज कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में कई प्रस्ताव चर्चा के लिए आए । जिनमें से कई अहम प्रस्तावों को चर्चा के बाद पारित कर दिया गया । गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों की विस्तार से जानकारी दी । 5. भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव मंगलवार को गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से मिलने उनके निवास पर पहुंचे । इस दौरान दोनों के बीच बंद कमरे में काफी देर तक चर्चा हुई ।