Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
14-Sep-2021

एक साथ पूरा परिवार खत्म ! नाव पलटने से एक ही परिवार के 11 लोग डूबे महाराष्ट्र के अमरावती जिले में वर्धा नदी में नाव पलटने से 11 लोग डूब गए हैंं। सभी लोग एक ही परिवार के हैं। इसमें से 3 लोगों के शव बरामद हुए हैं। 8 अभी लापता हैं। पुलिस बचाव कार्य में लगी है। पुलिस ने बताया कि मृतकों मे एक बच्ची शामिल है। हादसा हतराना गांव में सुबह करीब 10.30 बजे हुआ। PM मोदी ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का किया शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर के नोड और राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, मुख्यमंत्री योगी की अगुवाई में उत्तर प्रदेश का काफी विकास हुआ है। यहां देश और दुनिया के हर छोटे-बड़े निवेशक आ रहे हैं। कश्मीरी पंडितों के दर्द को देश कभी नहीं भूलेगा- राहुल गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि देश कभी भी कश्मीरी पंडितों के दर्द को नहीं भूलेगा। एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा- मेरे कश्मीरी पंडित भाईयों और बहनों को मेरी शुभकामनाएं। आपके परिवारों ने जो तकलीफ सही, वो दर्द देश कभी भूल नहीं पाएगा। विनम्र श्रद्धांजलि। भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर के पास फटा बम बंगाल में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर से 200 मीटर दूर खाली मैदान में बम फटा। घटना मंगलवार सुबह करीब 9.10 बजे की है। उनके घर के पास बम फटने की यह एक हफ्ते में दूसरी घटना है। इसे लेकर अर्जुन सिंह ने कहा है कि तृणमूल उन्हें मारने की कोशिश कर रही है। रायपुर में विवेकानंद एयरपोर्ट पर प्लेन से पक्षी टकराया रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह 10 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। रायपुर से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AIC 469 A320 जैसे ही टेक-ऑफ हुई, उससे एक पक्षी टकरा गया। इसकी वजह से विमान का टेक ऑफ रोकना पड़ा। इसमें सवार केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह समेत 179 यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से दिल्ली रवाना किया गया। फिरोजाबाद में डेंगू से 8 और की मौत फिरोजाबाद में डेंगू का कहर जारी है। सोमवार को डेंगू से आठ और बच्चों की मौत हो गई। मरने वालों का आंकड़ा 143 पहुंच गया है। बीते 3 दिनों में 29 लोगों की मौत हुई है। 24 घंटे में कराई गई एलाइजा(डेंगू टेस्ट) में 167 और बच्चों में डेंगू की पुष्टि हुई है। पुलवामा में पुलिस दल पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के मेन चौक पर आतंकियों ने पुलिस दल पर ग्रेनेड फेंका। हमले में तीन नागरिकों के घायल होने की खबर है। अगस्त में थोक महंगाई 11.39% रही अगस्त के थोक महंगाई के भी आंकड़े आ गए हैं। यह उससे पिछले महीने के मुकाबले मामूली तौर पर बढ़ी है। थोक महंगाई अगस्त में 11.39% रही है, जो जुलाई में 11.16% थी। थोक आधार पर खाने-पीने के सामान में सबसे ज्यादा महंगाई प्याज में आई है। उत्तरकाशी में लैंडस्लाइड के चलते गंगोत्री हाईवे बंद उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुखी टॉप इलाके के पास भारी बारिश के चलते हुई लैंडस्लाइड की वजह से गंगोत्री हाइवे बंद कर दिया गया है। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन इस रास्ते से मलबा हटाने के काम में जुटा है।