Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Sep-2021

अखिल भारतीय धोबी रजक महा संघ युवा एवं वरिष्ट इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रविवार को चर्च मैदान पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संगठन मंत्री इखलेश वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता महेन्द्र मकरेया ने की। इस दौरान संभाग अध्यक्ष गोविंद मालवीय, जिला अध्यक्ष राकेश मालवीय ने जिला कार्यकारणी के नए पदाधिकारियों को जिले की जिम्मेदारी सौंपाी। आयोजित बैठक की शुरूआत स्वच्छता के जनक संत गाडगे माहराज के जयकारे के साथ शुरू की गई। बैठक में प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाले अधिवेशन को जिला मुख्यालय पर आयोजित करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले अधिवेशन में एबीडीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ इकाई कृष्ण कुमार कन्नौजिया, यूवा इकाई राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश कन्नौजिया, प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी सहित अन्य पदाधिकारियों को आयोजन में शामिल करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। संभाग एवं जिला अध्यक्ष ने बताया कि अगर यह आयोजन जिला मुख्यालय पर आयोजित होता है, तो यह सीहोर के लिए गर्व की बात होगी। आयोजन को भव्य बनाने को लेकर एबीडीएम के कर्मठ कार्यकर्ता पूरी लगन और मेहनत के साथ काम करेंगे। इस दौरान एबीडीएम के पदाधिकारियों ने आयोजन को लेकर कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर अखिल भारतीय धोबी रजक महा संघ जिला इकाई के सदस्यों को भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारीयां सौंपी गई। जिला इकाई के सभी सदस्यों ने बैठक के दौरान आयोजन को सफल बनाने को लेकर अपनी सहमति दी। साथ ही बैठक के अंत में जिला इकाई का भी गठन किया गया।