Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Sep-2021

गौरीशंकर बिसेन एक ऐसा नाम है जिसने हमेशा साबित किया कि मध्यप्रदेश की राजनीति में उनका कितना बड़ा योगदान है और इसी योगदान का फायदा उन्हे मिलता रहा है। हाल ही में प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा गठित पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का उन्हे अध्यक्ष बनाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया गया है । उनके गृह क्षैत्र में उनका जलवा कितना है यह इस तस्वीर में बयां होता है.. जहां आयोग का अध्यक्ष बनने के बाद जब उनका पहला गृह जिला आगमन हुआ तो उनके चाहने वाले , समर्थक और समाज के विभिन्न वर्गो के प्रतिनिधियो ने उन्हे आंखो पर बैठाकर दिल से ऐतिहासिक स्वागत किया। यह नजारा किसी बहुत बड़े जुलूस से कम नहीं था। बालाघाट में अर्से बाद किसी राजनेता का इस तरह से अभूतपूर्व स्वागत हुआ है। जो एक इतिहास बन गया। इस स्वागत ने दिखा दिया कि गौरीशंकर बिसेन में दम है । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, 7 बार के विधायक, 2 बार के सांसद , और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन के जिले प्रवेश पर लेागो मे भाऊ के स्वागत के प्रति काफी उत्साह था...जबरदस्त भीड और कदम कदम के स्वागत ने दिखा दिया कि भाऊ में कितना दम है। कल के स्वागत कार्यक्रम में जहां भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से एकजूट नजर आई दूसरी ओर बालाघाट जिला ही नही सिवनी जिले से भी भाऊ के समर्थक बड़ी संख्या मे मुख्यालय पहुचे थे। रजेंगांव से सरेखा तक भाऊ को आने मे तीन घंटे से ज्यादा का समय लग गया। जैसे जैसे शहर की ओर भाऊ का काफिला बढ़ा लोगो का संख्या भी बढती गई । कोसमी में प्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने गौरीशंकर बिसेन की आगवानी की.. शहर की ओर बढ़ते ही गुरूद्वारे के पास सिख समाज,टैंट एसोसिऐशन, सिंधु सेना ने भी पुष्पमाला से स्वागत उनका किया।मेन रोड़ स्थित दिगम्बर जैन समाज के द्वारा भी जैन मंदिर के पास गौरीशंकर बिसेन का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। गया ऐसा कोई वर्ग नहीं जिसने भाउ का आत्मीयता से स्वागत न किया हो । कद्दावर नेता गौरीशंकर बिसेन के प्रथम नगर आगमन परभारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गजेंद्र भारद्वाज, सहित भाजपा पदाधिकारियों ने बिसेन का स्वागत करते हुए लड्डुओं से तक तौल दिया । इस स्वागत से अभीभूत गौरी शंकर बिसेन ने कहा कि उन्हे जो जिम्मेदारी भाजपा की सरकार ने दी है वह उसका पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे ।