Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
11-Sep-2021

ड्रोन से होगी दवाओं की सप्लाई तेलंगाना में मेडिसिन फ्रॉम द स्काई प्रोजेक्ट शनिवार को शुरू किया गया। इस दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए दवाओं और वैक्सीन की डिलीवरी की जाएगी। स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण को PM मोदी ने याद किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1893 में शिकागो में विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध भाषण को शनिवार को याद किया। PM मोदी ने कहा कि इसकी भावना में अधिक न्यायपूर्ण, समृद्ध और समावेशी दुनिया बनाने की क्षमता है। PM मोदी ने सरदारधाम भवन का किया उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का उद्घाटन किया। यह भवन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले ग्रामीण इलाकों की लड़कियों और लड़कों को छात्रावास की सुविधा मुहैया कराएगा। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने दिया इस्तीफा गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने चुनाव से एक साल पहले अचानक इस्तीफा दे दिया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी में समय के साथ दायित्व बदलते रहते हैं। भाजपा में यह स्वाभाविक प्रक्रिया है। मुझे 5 साल के लिए मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली, जो मैंने पूरी की है। अब नई लीडरशिप में गुजरात का विकास जारी रहना चाहिए। छत्तीसगढ़ में CM के पिता को बेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को जमानत मिल गई है। शुक्रवार शाम को उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। रायपुर जिला अदालत ने 10 हजार रुपए के बॉन्ड पर उन्हें रिहा करने का आदेश दिया।' IGI एयरपोर्ट के रनवे पर भरा पानी दिल्ली में शुक्रवार रात शुरू हुई बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। यहां 46 साल बाद इतनी बारिश हुई है। मोतीबाग, आरके पुरम सहित दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है और यहां से आने-जाने वालें लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। रूस ने पंजशीर समर्थक ताजिकिस्तान को बख्तरबंद वाहन और सैन्य उपकरण भेजे रूस ने पंजशीर के सहयोगी ताजिकिस्तान को 12 बख्तरबंद वाहन और सैन्य उपकरणों का जखीरा भेजा है। रक्षा मंत्रालय के एक बयान में मेजर जनरल येवगेनी सिंडाइकिन ने कहा कि तजाकिस्तान की दक्षिणी सीमा के पास बढ़ती अस्थिरता को देखते हुए हम अपने राज्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। अभिषेक बनर्जी को ED ने तीसरी बार समन भेजा TMC सांसद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तीसरी बार समन भेजा है।जांच एजेंसी ने उन्हें कोयला तस्करी मामले में पूछताछ के लिए 21 सितंबर को दिल्ली बुलाया है। रसोई तेलों के आयात शुल्क में कमी सरकार ने क्रूड और रिफाइंड पाम ऑयल, सोया ऑयल और सनफ्लावर ऑयल के आयात पर लगने वाली बेस इंपोर्ट ड्यूटी घटा दी है। टैक्स में कटौती का पूरा लाभ कंज्यूमर को मिला तो इन तेलों के दाम में चार से पांच रुपए प्रति किलो तक की कमी आ सकती है। फर्जी RT-PCR सर्टिफिकेट रैकेट चलाने के आरोप में 12 लोग गिरफ्तार ओडिशा में पुरी पुलिस ने फर्जी RT-PCR सर्टिफिकेट रैकेट चलाने के आरोप में तीन मामले दर्ज किए हैं और 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इस तरह के दो मामले सिंघद्वार थाने में दर्ज किए गए हैं, जबकि 15 दिन के अंतराल में कुंभरपाड़ा थाने में एक और मामला दर्ज किया गया है। म्यांमार में मिलिशिया और सुरक्षाबलों के बीच लड़ाई में 20 की मौत म्यांमार में मिलिशिया और सुरक्षाबलों के बीच लड़ाई में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं। गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी मैगवे टाउनशिप के पास लड़ाई शुरू हुई। एक्टिविस्ट और सैन्य-विरोधी बलों ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कार्रवाई करने की अपील की है। करनाल में किसानों का धरना खत्म हरियाणा के करनाल जिला प्रशासन और किसानों के बीच दो मांगों पर समझौता हो गया है। एक बसताड़ा में हुए लाठीचार्ज की जांच और दूसरी मृतक के परिजन को डीसी रेट पर नौकरी। SDM आयुष सिन्हा को छुट्‌टी पर भेज दिया गया है। साथ ही धरना खत्म हो गया।