Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Sep-2021

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने  शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से मुलाक़ात की , नाथ ने जगतगुरु शंकराचार्य के 98वें प्रकटोत्सव पर दर्शन कर उनसे आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस अवसर पर कमलनाथ ने कहा की आज मैं यहां महाराज जी से आशीर्वाद लेने आया हूँ। नाथ हर वर्ष शंकराचार्य के जन्मोत्सव पर उन्हें नमन कर उनसे आशीर्वाद लेते है | इस बार नरसिंगपुर में उनके साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति , पूर्व मंत्री तरुण भानोत , लखन घनघोरिया भी मौजूद रहे सभी ने जगतगुरु के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया |इस मौके पर कमलनाथ ने देश की सबसे बड़ी शक्ति आध्यात्मिक शक्ति को बताया उनका कहना था की आज पूरे विश्व में आध्यात्मिक शक्ति से ही हमारी पहचान है। जगतगुरु स्वरूपानंद सरस्वती ने अपने जीवन काल में इस आध्यात्मिक शक्ति की ना केवल रक्षा की अपितु उसको और मजबूती प्रदान की है।