Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Sep-2021

1 खड़े ट्रक में मोटरसाइकिल सहित टकराया युवक,जगह पर हुई मौत, मामला दमुआ थाने का 2 यातायात पुलिस ने की वाहनों की चेकिंग, काली फ्रेम वाली कारो पर हुई चालानी कार्यवाही 3 रोटरी क्लब ने 10 शिक्षकों को दिया नेशन बिल्डर अवॉर्ड 4 तीन भाइयों को मारपीट के आरोप में अदालत ने सुनाई 1 साल की सजा 5 शहर को अतिक्रमण मुक्त करने नगर पालिक निगम चलाएंगी अभियान , निगम कमिश्नर ने दिए बैठक में आदेश 1 दमुआ थाना क्षेत्र के अंर्तगत सारणी रोड पर बुधवार सुबह एक मोटरसाइकिल सवार युवक खड़े ट्रक पर जा टकराया ।जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दमुआ से 6 किलोमीटर दूर दमुआ सारणी रोड पर झिरी घाट के पास आज सुबह लगभग 5 बजे एक युवक खड़े ट्रक पर पीछे से जा टकराया टक्कर इतनी तेज थी कि युवक मोटरसाइकिल सहित ट्रक के पीछे जा फसा ओर उसकी सर में चोट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान चांदामेटा निवासी गुलशन विश्कर्मा के रूप में हुई है।जो सुबह चांदामेटा से पाथाखेड़ा जा रहा था। 2 हरतालिका तीज को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ गई है।बुधवार को यातायात पुलिस द्वारा शहर के सिग्नलों और चौराहो पर यातायात नियमो का पालन नही करने वाले वाहनों की जांच की गई।जिसमें सिग्नल तोड़ने,दुपहिया बाइक पर तीन लोगों को बैठाने,बिना नंबर प्लेट की गाड़ी चलाने और कार में काले फ्रेम लगाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई।यातायात डीएसपी सुदेश सिंह इस मौके पर मौजूद थे। 3 शिक्षकों को दो वर्ष से कोरोना काल में शिक्षा की अलख जगाने और शिक्षा में नवाचारी कार्य करने के लिए रोटरी क्लब द्वारा विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर जिले के 10 शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया ।रोटरी क्लब द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह बुधवार को होटल देव में आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चोरागडे,गणेश अग्रवाल,बीआरसी असरफ अली ,पंकज अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,विनोद तिवारी शामिल हुए 4 पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट करने के एक मामले में अदालत में तीन आरोपी भाइयों को 1 साल की सजा सुनाई है। घटना इमलीखेड़ा क्षेत्र की है जहां पर 8 फरवरी 2015 को आरोपी अजय महोरे,कमल महोरे और रोहिणी उर्फ रोहित महोरे पिता सुंदरलाल महोरे द्वारा फरियादी नंदराम के साथ पैसे की लेनदेन को लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई थी। इस मामले में प्रार्थी नंदराम ने पुलिस को शिकायत की थी।शिकायत के आधार पर पुलिस ने मारपीट के आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया था।उक्त मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी छिंदवाड़ा द्वारा आरोपियों पर दोष सिद्ध करते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 325 ध्34 में 1 साल का कठोर कारावास और एक-एक हजार रुपये के अर्थदंड से आरोपियों को दंडित किया है। प्रकरण में शासन की तरफ से सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी पारितोष देवनाथ द्वारा पैरवी की गई थी। 5 शहर में फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पालिक निगम द्वारा जल्द ही एक मुहिम चलाई जाने वाली है। इसे लेकर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह ने बुधवार को निगम अमले की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक कार्यवाही करने दिशा निर्देश दिए है। 6 तीजा का पर्व गुरुवार को है।इसे लेकर शहर के बाजारों में बीते दिन खासी रौनक नजर आई।स्थानीय इतवारी बाजार,बुधवारी बाजार,शनिचरा बाजार में ग्राहकों की दिन-भर भीड़ रही। हरतालिका तीज की पूजन सामग्री की बिक्री भी बाजारों में होती रही।कोरोना काल मे पहली बार शहर का फूल बाजार भी काफी गुलजार नजर आया।हरतालिका पूजन सामग्री के साथ लोगो ने तीजा बांधने के लिए फूलों की जमकर खरीदी की। 7 भारतीय किसान संघ ने बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष मेरसिंह चौधरी ने बताया कि किसानों को फसलों की लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य देने की मांग केंद्र सरकार से की गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जो समर्थन मूल्य मिल रहा है उससे किसानों की लागत तक निकल नहीं पा रही है। 8 सोनपुर वार्ड नंबर 34 के किसानों ने शासकीय जमीन पर सड़क मार्ग नहीं मिलने की शिकायत जिला प्रशासन से की है। अपने सौपे गए ज्ञापन में क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि सड़क मार्ग के लिए जिस शासकीय भूमि पर रास्ता निकाला गया था। उस रास्ते को अपनी निजी भूमि बताते हुए कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है।उन्होंने प्रशासन से इस मामले में मदद की गुहार की है। 9 गायत्री शक्तिपीठ सौंसर द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर पं. श्रीराम शर्मा आचार्य का शैक्षिक चिंतन इस विषय पर शिक्षाविदों के साथ वर्चुअल मिटिंग ऑनलाइन परिचर्चा आयोजित की गई। जिसमें सैकड़ों लोगों नें अपने घर बैठकर सहभागिता दी।इस परिचर्चा में क्षेत्र के शिक्षाविदों के साथ साथ देवसंस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से डॉ. अशोक ढोके भी सम्मिलित हुए। 10 सकल दिगम्बर जैन समाज भादों सुदि पंचमी 10 सितम्बर से भादों सुदि चतुर्दशी 19 सितम्बर तक आत्म साधना एवं धर्म आराधना का शाश्वत महापर्व दसलक्षण भक्ति भाव पूर्वक मनायेगा।दस दिनों तक चलने वाले पर्वाधिराज दसलक्षण का मंगलमय शुभारंभ उत्तम क्षमा धर्म से होगा।इस पर्व को लेकर आज जैन मंदिरों में विशेष रूप से तैयारियां शुरू की गई।जिसमें सभी सामाजिक बंधुओ ने हिस्सा लिया। 11 शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में शिक्षक दिवस के अवसर पर 7 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई के बैनर तले राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा गुरु सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा अपने गुरुओं को पुष्प माला और पुष्प गुच्छ भेट कर उनका सम्मान किया गया। 12 अज्ञात चोरो ने जुन्नारदेव के झरना घोरावाड़ी में चार दुकानों के ताले तोड़ कर लाखो रुपये के समान को गायब कर दिया।मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को चोरो ने राजेश खरे और अन्य तीन दुकान के ताले तोड़कर दुकान में रखा किराना सामान एवं नगदी की चोरी कर ली। इस मामले में व्यापारियों द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है ।शिकायत के आधार पर पुलिस में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें तलाशने कार्यवाही शुरू कर दी है।