Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Sep-2021

जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद जी सरस्वती महाराज ने मंगलवार को कोरोना काल में उल्लेखनीय सेवायें देने वाले स्थानीय चिकित्सको का सम्मान किया । नरसिंहपुर जिले के झौतेश्वर आश्रम में 73 वाँ चातुर्मास्य व्रत अनुष्ठान कर रहे स्वामी स्वरुपानंद महाराज ने सम्मान के रूप मे सभी चिकित्सको को शाल,श्रीफल,सूट का कपड़ा,मीठा एवं सम्मान पत्र भैट किया। इस दौरान गोटेगाँव के डॉ शोभाराम दुबे ,श्रीनगर के डॉ लालवानी ,जबलपुर हास्पिटल के संचालक डॉ राजेश धीरवानी और प्रतिष्ठित हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक बहरानी,डॉ वी के भरद्वाज, सहित लगभग 15 चिकित्सको का सम्मान किया गया । इस मौके पर दंडी स्वामी सदानंद सरस्वती,दंडी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, शंकराचार्य के निज सचिव सुबुद्धानंद , आचार्य महामंडलेश्वर रामकृष्णा नंद सहित बडी संख्या में धर्मानुरागी उपस्थित थे ।