जल्द ही बुदनी मॉडल कमलनाथ के छिंदवाड़ा मॉडल को टक्कर देगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा बुदनी के विकास के लिए बनाई जा रही बुदनी प्रज्जवल कार्ययोजना को अंतिम रूप देने का काम तेजी से चल रहा है। इसमें बुधनी विधान सभा क्षेत्र के बुदनी, शाहगंज, नसरूल्लागंज और रेहटी नगर के विकास और सौन्दयीकरण के साथ ही पूरे विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा के तौर पर विकसित करने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। बुधवार को सलकनपुर में सांसद रमाकांत भार्गव और नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह ने बैठक आयोजित कर चारों नगरों के विकास के लिए तैयार की जा रही योजना के संबंध में विस्तार से चर्चा की। बैठक में नगरों के विकास के संबंध में बनाई गई रूपरेखा को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव, कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर , जिला पंचायत सीईओ हर्षसिंह, अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर, एसडीएम, समस्त सीएमओ, और जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।